कुचामनसिटी. केंद्र सरकार ने गत 13 फरवरी को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लॉन्च की है. योजना के तहत एक करोड़ घरों पर बिजली के लिए सोलर सिस्टम लगाने का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. अब योजना के पात्र लोगों का सर्वे, केंद्र सरकार डाक विभाग के जरिए कर रही है. डाक विभाग के पोस्टमैन कुचामनसिटी सहित प्रदेशभर में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के पात्र लोगों के लिए दी गई जरूरी गाइडलाइन के तहत सर्वे कर रहे हैं. पोस्टमैन घर-घर जाकर अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन 'QRT PM Surya Ghar' के द्वारा जानकारी जुटा रहे हैं.
पोस्ट मास्टर सुमन अग्रवाल ने इस बारे में बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए लगाए जाने वाले रूफ टॉप सोलर सिस्टम के लिए पात्र वही होगा, जो भारतीय नागरिक हो, परिवार में कोई सरकारी कार्मिक ना हो और सालाना आय डेढ़ लाख रुपए से कम हो. उन्होंने बताया कि खुद के आवास वाले गरीब और मध्यम आय वाले परिवार योजना के पात्र हैं. इस योजना के तहत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी. छतों पर सोलर पैनल लगाने और एक करोड़ परिवारों को हर महीने प्रति परिवार 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की प्रदान की जाएगी.