राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए डाक विभाग कर रहा घर-घर कर रहा सर्वे - पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए डाक विभाग के माध्यम से घर-घर सर्वे किया जा रहा है. इसी तरह का सर्वे कुचामनसिटी में भी शुरू हुआ है.

pm surya ghar muft bijli yojana
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 3, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 7:14 PM IST

मुफ्त बिजली योजना के लिए घर-घर सर्वे

कुचामनसिटी. केंद्र सरकार ने गत 13 फरवरी को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लॉन्च की है. योजना के तहत एक करोड़ घरों पर बिजली के लिए सोलर सिस्टम लगाने का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. अब योजना के पात्र लोगों का सर्वे, केंद्र सरकार डाक विभाग के जरिए कर रही है. डाक विभाग के पोस्टमैन कुचामनसिटी सहित प्रदेशभर में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के पात्र लोगों के लिए दी गई जरूरी गाइडलाइन के तहत सर्वे कर रहे हैं. पोस्टमैन घर-घर जाकर अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन 'QRT PM Surya Ghar' के द्वारा जानकारी जुटा रहे हैं.

पोस्ट मास्टर सुमन अग्रवाल ने इस बारे में बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए लगाए जाने वाले रूफ टॉप सोलर सिस्टम के लिए पात्र वही होगा, जो भारतीय नागरिक हो, परिवार में कोई सरकारी कार्मिक ना हो और सालाना आय डेढ़ लाख रुपए से कम हो. उन्होंने बताया कि खुद के आवास वाले गरीब और मध्यम आय वाले परिवार योजना के पात्र हैं. इस योजना के तहत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी. छतों पर सोलर पैनल लगाने और एक करोड़ परिवारों को हर महीने प्रति परिवार 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की प्रदान की जाएगी.

पढ़ें:पीएम सूर्य घर योजना का ऐसे उठाएं लाभ, Step By Step जानें पूरा प्रोसेस

हर परिवार को एक किलोवाट क्षमता के प्लांट के लिए 30 हजार रुपए और दो किलोवाट के संयंत्र के लिए 60 हजार रुपए एवं इससे उपर प्रति किलोवाट 18 हजार की दर से सब्सिडी मिलेगी. एक करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली बिजली मिलने के बाद 15 हजार रुपए सालाना आमदनी होगी. इससे सीधे तौर पर 5 से 6 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा. पोस्टमैन विशाल शर्मा ने बताया कि उन्हें जो निर्देश मिले हैं, उसके मुताबिक रजिस्ट्रेशन के लिए एक माह के बिजली बिल की प्रति और आईडी की आवश्यकता है. मोबाइल से मौके पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जो निशुल्क है.

Last Updated : Mar 3, 2024, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details