लखीसरायः बिहार के लखीसराय में कुत्ते का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. हैरानी तो तब हुई जब लखीसराय सदर अस्पताल में एक कुत्ता नवजात के शव को अपने जबड़े में लिए घूमता रहा. फिर उसे नोंच नोंचकर खाने लगा. जब लोगों ने कुत्ता को खदेड़ा तो उस नवजात के शव को सदर अस्पताल परिषर में लेकर इधर-उधर भागने लगा. जिससे शव का टुकड़ा इधर-उधर गिरता रहा.
काफी देर बाद शव को दफनायाः कुत्ते को ऐसा करता देख मौजूद लोगों का दिल दहल गया. कुत्ते ने नवजात के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था. कई अंग गायब मिले, लेकिन सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गई. जिस मां ने बच्चे को जन्म दिया उसका भी अता पता नहीं है. इस घटना के काफी देर के बाद अस्पताल कर्मी ने शव के टुकड़े को इकट्ठा कर दफनाने का काम किया.
परिजनों पर लगाया आरोप: इस संदर्भ में सदर अस्पताल लखीसराय में तैनात प्रबंधक नंद किशोर कुमार यादव ने बताया कि देर रात एक स्टिल बेबी पैदा हुई थी. आशंका जयाती जा रही है कि अंधेरा का फायदा उठाकर परिजनों ने इसे फेंका दिया होगा. इसलिए इस तरह की घटना हुई है. सूचना मिलने के बाद शव को दफन कराया जा रहा है.