बेजुबान भक्त की अनोखी भक्ति (video credits ETV Bharat) मेरठ:कावड़ मार्ग पर शिवभक्तों का सैलाब चल रहा है. जिसमें कोई डीजे की धुन पर शिव पार्वती का रूप लिये भोलेनाथ के भजनों पर झूमता नजर आए तो कोई शिव की भक्ति में लीन दिखाई दिए. इस दौरान बाबा भोलेनाथ के भजनों पर एक अनोखा भक्त भी झूमता नजर आया जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वो अनोखा भक्त इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता था. जिसने दो पैर पर खड़े होकर जमकर डांस किया.
कुत्ते का डांस करने का वीडियो किसी भक्त ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाबा के भक्तों की ऐसी साधना देख लोग उसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. हालांकि कुत्ते के गले में लगे पट्ठे की रस्सी उसके मालिक के हाथ में है, लेकिन उसके बावजूद कुत्ता भोलेनाथ के भजनों पर अपने दोनों पैर उठाकर खूब थिरकता दिखाई दे रहा है. जिसको लोग जमकर वायरल कर रहे हैं.
भोलेनाथ का नन्हा भक्त (video credits ETV Bharat) नन्हा शिवभक्त और उसका कांवड़ बना आकर्षण का केंद्र:मेरठ में एक आठ साल का बच्चा प्रिंस नन्ही सी कांवड़ लेकर आया है. इतना ही नहीं 8 साल का यह भक्त तीसरी बार कांवड़ लेकर जा रहा है. भगवान शिव के इस मासूम भक्त की कांवड़ पर लोगों की बरबस ही ध्यान आकर्षित कर रही है. गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के रहने वाले नन्हें शिवभक्त प्रिंस के कांवड़ में छोटे छोटे चार पहिए लगे हैं. इस छोटे से रथ में जहां गंगाजल रखा गया गया है. वहीं हनुमान जी का झंडा, श्रीराम जी का झंडा, भोलेनाथ का त्रिशूल रखा है, साथ ही देश की आन बान शान तिरंगा भी उस पर लगा हुआ है.
भोलेनाथ के भक्त प्रिंस की मां रेखा ने बताया कि हर साल परिवार की सुख शांति के लिए कांवड़ लाती हैं. बीते तीन साल से बेटा भी साथ जाने कि जिद करता है. उन्होंने बताया कि उनके पति ने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए खुद छोटे रथ की कांवड़ तैयार की है. प्रभु की कृपा से कहीं कोई समस्या नहीं आई.
यात्रा भी अब पूरी होने वाली है और नन्हा शिवभक्त भी बेहद प्रसन्न है.
ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के होते हैं खास नियम, औघड़नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी बोले- शिवभक्तों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए