उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

BHU कैंपस में आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमला, इलाज के दौरान राष्ट्रीय पक्षी की मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार - BHU campus

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 5:07 PM IST

वाराणसी के बीएचयू कैंपस में कुत्तों के हमले में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. जिसको बाद में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

सम्मान के साथ मोर को दी गई अंतिम विदाई
सम्मान के साथ मोर को दी गई अंतिम विदाई (PHOTO credits ETV BHARAT)

राष्ट्रीय पक्षी की मौत पर बीएचयू के छात्रों ने जताया दुख (video credits ETV BHARAT)

वाराणसी :वाराणसी के बीएचयू कैंपस में राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. जिसकी इलाज कराने के बाद भी मौत हो गई. रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रपक्षी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मौके पर वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

बता दें कि, BHU कैंपस में शनिवार की रात वल्लभभाई पटेल छात्रावास के पास कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर दिया था. जिसके बाद हॉस्टल के छात्रों ने आनन-फानन में इसकी सूचना प्रशासनिक संरक्षक को दी. जहां इलाज के लिए मोर को ले जाया गया, लेकिन इलाज कराने के बाद भी मोर की मौत हो गई. मोर की मौत के बाद तिरंगे में लपेटकर राष्ट्रीय पक्षी को अंतिम विदाई दी गई. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने छात्रावास के मैदान में ही राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार कर दिया.

पूरी घटना के बारे में छात्रावास के वार्डन शैलेंद्र कुमार ने बताया कि, कल रात मोर जैसे ही हमारे लॉन में पहुंचा, वहां मौजूद कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान छात्रावास में मौजूद छात्रों ने देखा तो राष्ट्रीय पक्षी को शहर के महमूरगंज पशु चिकित्सालय लेकर गए. जहां इलाज कराया. वहां से वापस हॉस्टल लौटे, लेकिन देर रात मोर की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि, यह बेहद दुखद घटना है. रविवार को हम सभी ने पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ अपने राष्ट्रीय पक्षी को अंतिम विदाई दी है.

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संरक्षक डॉ. धीरेंद्र राय ने बताया कि, हमने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है, कि बीएचयू कैंपस में आवारा कुत्तों को लेकर के अभियान चलाया जाए. बीते दिनों स्वतंत्रता भवन में भी छात्रावास के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी. जिसमें कुलपति के सामने इस बात पर चर्चा की गई थी. बीच में नगर निगम और बीएचयू प्रशासन ने मिलकर के बहुत सारे आवारा पशुओं को पकड़ने का काम किया, लेकिन अभी भी बड़े स्तर पर इस अभियान को चलाने की जरूरत है, क्योंकि जिस तरीके से राष्ट्र पक्षी की मौत हुई है यह बेहद दुखद है.

ये भी पढ़ें: कौशांबी में मोर का शव नोच रहा था कुत्ता, वीडियो सामने आने पर DFO ने जांच के आदेश दिये

ABOUT THE AUTHOR

...view details