नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा जिला के गांधीनगर इलाके में नानी के घर घूमने आई 15 साल की लड़की को मामा के कुत्ते ने काट लिया. इस बात से नाराज बच्ची की मां ने भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. गांधीनगर थाना पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पूनम परिवार के साथ गीता कॉलोनी इलाके में रहती है.
17 अप्रैल को पूनम की 15 वर्षीय बेटी खुशी गांधीनगर इलाके में अपने नाना-नानी के पास गई हुई थी. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनके ताऊ का बेटा राजेश परिवार के साथ रहता है. उसके कुत्ते ने दोपहर के समय बच्ची को काट लिया. बच्ची को अस्पताल ले जाना पड़ा, इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.
बेटी को कुत्ते काटने से नाराज मां ने स्वामी दयानंद हॉस्पिटल में 20 अप्रैल को उसका मेडिकल करवाया, एमएलसी बनवाई. इसके बाद 21 अप्रैल को पूनम ने घटना की शिकायत गांधीनगर थाने में दी, जिसपर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि राजेश ने बहन को मनाने की कोशिश की ताकि वह शिकायत दर्ज नहीं कराए, लेकिन बहन नहीं मानी और उसने गांधीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. जांच में सामने आया है कि कुत्ता खतरनाक नस्ल का नहीं है. वह देसी प्रजाति का है. कोरोना काल के वक्त राजेश कुत्ते को गली से उठाकर अपने घर ले गया था. तब से वह वहीं रह रहा था. कुछ महीने पहले भी बच्ची को काट चुका था.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के अलीपुर इलाके में बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत