जयपुर:राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दौसा जिले में तस्करी कर लाया जा रहा करीब 15 करोड़ रुपए का 7003 किलो अफीम डोडाचूरा पकड़ा है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं जो 1300 किलोमीटर दूर झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रांची से चावल परिवहन के बिल एवं बिल्टी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त तस्करी कर जोधपुर सप्लाई करने आ रहे थे.
दिनेश एमएन के मुताबिक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर दौसा जिले की थाना मानपुर और डीएसटी ने नेशनल हाइवे पर सीकरी मोड़ के पास नाकाबंदी में करीब 7003 किलो डोडाचूरा जब्त किया है. साथ ही ट्रक कंटेनर के चालक और खलासी सहित एस्कॉर्ट कर रही लग्जरी गाड़ी इनोवा के चालक को गिरफ्तार किया गया है. जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है.
उन्होंने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से कुछ तस्कर राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं. इसके लिए पुलिस टीम को पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र के लिए रवाना किया गया. टीम में ग्राउंड लेवल काम करते हुए सूचनाएं एकत्रित कीं. एजीटीएफ ने दौसा पुलिस को कर्नाटक नंबर के ट्रक और इसे एस्कोर्ट कर रही कार के बारे में सूचना दी. इस पर गुरुवार को दौसा डीएसटी और थाना मानपुर पुलिस सीकरी मोड़ पर नाकाबंदी की. इसी दौरान महवा की तरफ से एक कन्टेनर और उसके आगे एक कार आती दिखाई दी. पुलिस ने रुकने के लिये हाथ का इशारा किया, तो कार चालक और कन्टेनर दो व्यक्ति गाड़ी से निकल भागने लगे, जिन्हें घेर कर टीम ने पकड़ लिया.