अजमेर. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किशनगढ़-ब्यावर मार्ग पर एक ट्रक से डोडा चूरा की बड़ी खेप पकड़ी है. पकड़े गए डोडा चूरा की बाजार कीमत करीब 5 करोड़ 35 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 181 कट्टों में भरा 3566.8 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया है.
आदर्श नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 10 जून को थाने के आगे नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान किशनगढ़ से ब्यावर वाले मार्ग पर एक ट्रक आता दिखाई दिया. संदेह होने पर ट्रक को रोक कर चेक किया गया तो ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों में मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरू भरा हुआ मिला. कुमावत ने बताया कि 181 कट्टो में अफीम का डोडा चूरू भरा हुआ था, जिसका वजन 3566.8 किलोग्राम निकला. आरोपी शेराराम बिश्नोई को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, 181 कट्टे डोडा चूरा ट्रक के साथ जब्त कर लिया है.