उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के लोहिया और कैंसर हॉस्पिटल में अब मरीजों को नहीं होगी दिक्कत, डॉक्टरों की होगी सीधी भर्ती - Lucknow Medical Colleges - LUCKNOW MEDICAL COLLEGES

राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और चक गंजरिया स्थित कैंसर संस्थान में में जल्द ही डॉक्टरों की कमी पूरी होगी. जिसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है. माना जा रहा है चिकित्सकों की भर्ती होने से मरीजों को सहूलियत मिलेगी.

मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों की भर्ती.
मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों की भर्ती. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 3:42 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के कई ऐसे मेडिकल संस्थान है, जहां पर विशेषज्ञों की कमी के कारण मरीजों को काफी दिक्कत होती है. लेकिन अब इन मेडिकल संस्थानों में चिकित्सकों की कमी दूर होने वाली है. डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और चक गंजरिया स्थित कैंसर संस्थान में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति की जाएगी.

कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि आवेदन फार्म की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. ज्यादातर विभागों में साक्षात्कार के लिए विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर दी गई है. जल्द ही साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती पूरी की जाएगी. कैंसर संस्थान में 94 डॉक्टरों की भर्ती होगी. इसमें मेडिकल आंकोलॉजी, पीडियाट्रिक, न्यूरो, आर्थो, ईएनटी, गायनी, डेंटल, जेनेटिक्स, रेडियोथेरेपी, रेडियोडायग्नोसिस समेत दूसरे विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए देश भर से 150 से ज्यादा डॉक्टरों ने आवेदन किया है.

कुछ दिनों पहले ही लोहिया संस्थान के कई चिकित्सकों ने नौकरी छोड़ दी थी. यहां डॉक्टर्स की कमी पिछले कई सालों से हैं. ऐसे में लगभग 15 चिकित्सकों ने जब नौकरी छोड़ी तो यह समस्या और भी बड़ी हो गई. लेकिन अब सीधी भर्ती करके जल्द से जल्द चिकित्सकों की कमी को दूर करने की कवायद शुरू हो गई है. लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि सुपर स्पेशियालिटी समेत ब्रांड स्पेशियालिटी विभागों में डॉक्टर भर्ती किए जाएंगे. लोहिया संस्थान में संविदा पर लगभग 126 डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है.

राजधानी लखनऊ में जितने भी मेडिकल संस्थान है, यहां पर दूसरे जिलों से मरीज इलाज करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद उनका इंतजार खत्म होगा. चिकित्सा की कमी पूरी होने के बाद लोहिया संस्थान एवं कैंसर संस्थान में मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा.

इसे भी पढ़ें-खुशखबरी; गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों के टेढ़े मेढ़े हाथ पैरों का इलाज शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details