हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में डॉक्टरों का विरोध 13वें दिन भी जारी, काला बिल्ला लगाकर कर रहे रोष प्रदर्शन - हिमाचल डॉक्टरों की मांग

Doctors Protest In Solan: सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में 13वें दिन भी डॉक्टरों ने एनपीए सहित 5 मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन जारी रखा. इस दौरान डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया और सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने को कहा.

सोलन में डॉक्टरों का विरोध 13वें दिन भी जारी
सोलन में डॉक्टरों का विरोध 13वें दिन भी जारी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 3:55 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में एनपीए बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में 13वें दिन भी आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डॉक्टरों काएनपीए बहाल करने समेत अन्य प्रमुख पांच मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रदर्शन को जारी रखा है. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे सरकार नहीं मान लेती है, तब तक इसी तरह वह काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करते रहेंगे.

मंगलवार को 13वें दिन हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स डॉक्टर एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान कमल अटवाल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपनी सभी मांगों को लेकर वह इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से भी बातचीत कर चुके हैं, वह अपने स्तर पर तो इसको लेकर निर्णय ले रहे हैं. लेकिन बात हमेशा मुख्यमंत्री स्तर तक आकर रुक जाती है. लेकिन इस बार डॉक्टर अपनी मांगों को सरकार से मनवा कर रहेंगे. उन्होंने कहा जब तक सरकार से उनकी वार्ता नहीं हो जाती है. तब तक इसी तरह से वे काले बिल्ले लगाकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में प्रदर्शन करते रहेंगे.

डॉ. कमल अटवाल ने बताया है कि उनकी मुख्य पांच मांगें हैं, जिसमें नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) को बहाल करना प्रमुख मांग है. इसके साथ ही 4-9-14 की बहाली, एड्स कंट्रोल सोसायटी में परियोजना निदेशक का कार्यभार वापस स्वास्थ्य निदेशक को दिया जाए. इसी के साथ पात्रता एवं वरिष्ठता के आधार पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, जेडी, डीडी, सीएमओ, एसएमएस, बीएमओ को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति दी जाए और किसी को भी सेवानिवृत होने के बाद एक्सटेंशन न दी जाए.

ये भी पढ़ें:शिमला में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का सचिवालय के बाहर प्रदर्शन, बोले- मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details