सोलन:हिमाचल प्रदेश में एनपीए बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में 13वें दिन भी आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डॉक्टरों काएनपीए बहाल करने समेत अन्य प्रमुख पांच मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रदर्शन को जारी रखा है. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे सरकार नहीं मान लेती है, तब तक इसी तरह वह काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करते रहेंगे.
मंगलवार को 13वें दिन हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स डॉक्टर एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान कमल अटवाल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपनी सभी मांगों को लेकर वह इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल से भी बातचीत कर चुके हैं, वह अपने स्तर पर तो इसको लेकर निर्णय ले रहे हैं. लेकिन बात हमेशा मुख्यमंत्री स्तर तक आकर रुक जाती है. लेकिन इस बार डॉक्टर अपनी मांगों को सरकार से मनवा कर रहेंगे. उन्होंने कहा जब तक सरकार से उनकी वार्ता नहीं हो जाती है. तब तक इसी तरह से वे काले बिल्ले लगाकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में प्रदर्शन करते रहेंगे.