गौरेला पेंड्रा मरवाही :पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीते दिनों हुए लेडी डॉक्टर के साथ हुए घृणित कृत्य के बाद पूरे देश में लोगों के मन में गुस्सा है.इसी कड़ी में गौरेला पेंड्रा मरवाही के डॉक्टरों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. डॉक्टरों ने घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का विरोध : आपको बता दें कि 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल के सरकारी मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ बर्बरता हुई थी. दुष्कर्म के बाद लेडी डॉक्टर का मर्डर हो गया था.पुलिस ने इस केस में कुछ गिरफ्तारियां की है.बताया जा रहा है कि इस दौरान लेडी डॉक्टर के साथ क्रूरता की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लेडी डॉक्टर के शरीर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं.
डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन :घटना के विरोध में शनिवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही के डाक्टरों ने समर्थन करते हुए एक घंटे का हड़ताल किया. हालांकि इस दौरान डॉक्टरों ने ओपीडी से दूरी बनाई.लेकिन इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखा. डाक्टरों ने प्रशासन से मांग किया है डॉक्टरों को सुरक्षा दी जाए. जिससे उन्हें सुरक्षित महसूस हो. क्योंकि उनकी ड्यूटी रात और दिन दोनों की होती है.