झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में भड़का आक्रोश, झारखंड में चिकित्सकों की हड़ताल से ओपीडी सेवा ठप - Doctors Strike

Doctors protest in Jharkhand.पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या की घटना के बाद देशभर में आक्रोश है. घटना के विरोध में आईएमए और झासा के आह्वान पर झारखंड के सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे की हड़ताल पर रहे. इस दौरान विभिन्न जिलों में चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया.

Doctors Strike In Jharkhand
पाकुड़, कोडरमा, चतरा और दुमका में विरोध प्रदर्शन करते चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 9:52 PM IST

पाकुड़: कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना के बाद देशभर के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश है. पाकुड़ में भी आईएमए और झासा के बैनर तले डॉक्टरों ने विरोध-प्रदर्शन किया है. साथ ही जिले के सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे के हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण चिकित्सा व्यवस्था ठप हो गई और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पाकुड़ सदर अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी सेंटर्स में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा.

चिकित्सकों ने की घटना की निंदा

प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ रेप के बाद हत्या की गई है. इस शर्मनाक घटना की हम घोर निंदा करते हैं. साथ ही अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. वहीं सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि चिकित्सकों की मांग जायज है.उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा ठप हैं, लेकिन आपातकालीन सेवाएं जारी है.

कोडरमा में भी चिकित्सकों ने धरना दिया

वहीं कोडरमा में भी कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर रहे. इस कारण कोडरमा में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गई. कोडरमा सदर अस्पताल परिसर में आईएमए और झासा के बैनर तले जिले के तमाम चिकित्सक धरने पर बैठे रहे. इस दौरान चिकित्सकों ने महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना की निंदा की और त्वरित इंसाफ दिलाने की सरकार से गुजारिश की. मौके पर झासा के अध्यक्ष डॉ रमन कुमार ने कहा कि कोलकाता की घटना को लेकर कोडरमा में चिकित्सकों ने 24 घंटे की हड़ताल की है.

चतरा में चिकित्सकों ने निकाली आक्रोश रैली

इधर, पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर चतरा के भी स्वास्थ्य कर्मियों ने जबरदस्त आक्रोश दिखा. घटना के विरोध में चिकित्सकों ने रेफरल अस्पताल की ओपीडी सेवा पूर्ण रूप से शनिवार को ठप कर दी. अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू रही. इस दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने चिकित्सा प्रभारी अशोक करमाली के नेतृत्व में रैली निकाली और अपराधी को फांसी पर लटकाने की मांग को लेकर नारेबाजी की.

जामताड़ा में भी चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी को लेकर जामताड़ा में भी चिकित्सकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. आईएमए के आह्वान पर जिले के सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी 24 घंटे की हड़ताल पर रहे. चिकित्सकों की हड़ताल के कारण सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा ठप रही. काला बिल्ला लगाकर चिकित्सकों ने विरोध जताया और मृत डॉक्टर के परिजनों को न्याय देने की मांग की.

दुमका के अस्पतालों में भी ओपीडी सेवा ठप

कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी सेवा लगातार दूसरे दिन भी ठप रही. आईएमए के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स के साथ अस्पताल परिसर में धरना दिया. साथ ही जिलेभर के निजी और सरकारी डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए. चिकित्सकों की हड़ताल के कारण अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप हो गई. प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने कोलकाता की घटना में शामिल आरोपियों पर कड़ी काररवाई करने और चिकित्सकों के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-

डॉक्टरों की हड़तालः झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी, रांची के रिम्स में भी प्रदर्शन - Doctors strike update

कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का विरोध, सुरक्षा की मांग पर धनबाद एसएनएमएमसीएच में बेमियादी हड़ताल - Doctors strike

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला आक्रोश मार्च, आरोपियों का फूंका पुतला - Kolkata rape murder case

ABOUT THE AUTHOR

...view details