धौलपुर : आत्महत्या की कोशिश करने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती डॉक्टर दिनेश नरूका ने दम तोड़ दिया है. उनका जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था. डेड बॉडी को जयपुर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जयंतीलाल मीणा ने बताया डॉ. दिनेश नरूका का निधन चिकित्सा विभाग के लिए बड़ी क्षति है. प्रदेश के समूचे चिकित्सा विभाग में शोक का माहौल बन गया है. जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल के मोर्चरी में उनकी डेड बॉडी को रखवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक अलवर जिले निवासी डॉक्टर दिनेश नरूका गत लंबे समय से धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड मुख्यालय की सीएचसी पर तैनात थे. डॉ. नरूका पत्नी के साथ सरकारी क्वार्टर में रहते थे. 19 दिसंबर को तड़के उनकी पत्नी नित्य क्रिया के लिए गई थी, इसी दौरान डॉक्टर ने आत्महत्या की कोशिश की थी.