रायपुर:छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा करेगा. डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर मौका है. राज्य में जल्द ही रेगुलर डॉक्टरों की भर्ती होने वाली है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ऐलान किया है कि 10 दिनों के भीतर 500 बॉन्ड डॉक्टरों की भर्ती होगी. इसके साथ ही पीएससी के माध्यम से रेगुलर डॉक्टरों की भी भर्ती होगी. पीएससी के माध्यम से 500 पदो पर भर्ती होगी, निचले स्तर पर भी चिकित्सा विभाग में भर्ती होगी.
बंद ऑक्सीजन प्लांट पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान: डीकेएस अस्पताल में 2 साल से आक्सीजन प्लांट बंद होने के सवाल पर मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा, "कोरोना के समय आक्सीजन की डिमांड बढ़ गई थी. डीकेएस सहित कई अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट कोराेना काल में लगाया गया था. कुछ कारणों से प्लांट चालू नहीं हो पाया. रिपेयर और मेंटनेंस के लिए वेंडर अनुबंध कर लिया है, टेंडर दिया गया है. जल्द ही प्लांट को चालू किया जाएगा.