नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स बेड़े में 1,100 से अधिक ई-ऑटो जोड़ेगा, ताकि लास्ट माइल कनेक्टिविटी को और बढ़ावा दिया जा सके. ये ई-ऑटो दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों और इसके आसपास के इलाकों में चलेंगे, ताकि मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि परिवहन विभाग द्वारा डीएमआरसी को आवंटित 2299 ई-ऑटो परमिट, 1636 सामान्य और 663 महिला में से 1183 ई-ऑटो, 857 सामान्य और 326 महिला पंजीकृत हो चुके हैं. अधिकारियों ने कहा कि ये ई-ऑटो करीब 40 डीएमआरसी स्टेशनों से चल रहे हैं, जो चार्जिंग पॉइंट और समर्पित पार्किंग स्थलों से लैस हैं.
डीएमआरसी अधिकारी ने कहा, "अगस्त के अंत तक अन्य 1116, 779 सामान्य और 337 महिला ई-ऑटो पंजीकृत होने की उम्मीद है." डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बताया कि यात्रियों के लिए अंतिम मील तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना दिल्ली मेट्रो के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में अंतिम मील तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक बस सेवा शुरू की है, जो एक स्वागत योग्य कदम है.
ई-ऑटो सेवा के बारे में बात करते हुए डीएमआरसी के प्रबंध ने कहा कि बसें आकार में बड़ी हैं और सभी मेट्रो स्टेशनों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती हैं. जबकि ई-ऑटो आसानी से संचालित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा, "हम उन कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं जो ई-ऑटो उपलब्ध कराएंगी और हमारी आवश्यकताओं के अनुसार उनका संचालन करेंगी. ये हमारे सर्किट पर चलेंगी, ताकि अंतिम मील तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके.