बालोद : लोकसभा चुनाव के बाद जीत कर आए भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी भोजराज नाग ने सांसद बनने के बाद से अब तक जिले में अफसरों की बैठक नहीं ली है. जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाया जा रहे थे. ये भी बात सामने आई थी कि सांसद ने दो टूक अधिकारियों से कहा है कि पुराने हुए कामों की जानकारी उन्हें चाहिए. तभी आगे बैठक होगी और आगे काम स्वीकृत किए जाएंगे.
जद में आ सकते हैं कई अफसर :बालोद जिले में डीएमएफ की मदद से कई विकास कार्य करवाए गए हैं.लेकिन कई बार फंड के दुरुपयोग के आरोप लगते रहे हैं. अच्छे से जांच की जाए तो कई अफसर और जनप्रतिनिधि तक भी इसकी आंच जाएगी. कई नेताओं ने बड़े-बड़े छोटे-छोटे काम किए हैं और यह सभी काम विवादों में रहा है. सांसद भोजराज नाग के स्पष्ट दावों से ये कहा जा सकता है कि पहले हिसाब होगा फिर विकास होगा. उन्होंने कहा है कि जांच हो और दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.