छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'डीएमएफ के कामों की पहले होगी जांच,फिर होंगे नए काम स्वीकृत' : भोजराज नाग - DMF SCAM - DMF SCAM

DMF and other works investigated बालोद जिले में डीएमएफ को लेकर अफसरों को सांसद भोजराज नाग ने निर्देश दिए हैं. जिसमें सांसद ने साफ शब्दों में कहा है कि डीएमएफ से अब तक जितने भी काम हुए उन सब की जानकारी और समीक्षा के बाद ही नए काम होंगे.MP Bhojraj Nag

DMF and other works investigated
डीएमएफ के कामों की पहले होगी जांच (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 3:20 PM IST

बालोद : लोकसभा चुनाव के बाद जीत कर आए भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी भोजराज नाग ने सांसद बनने के बाद से अब तक जिले में अफसरों की बैठक नहीं ली है. जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाया जा रहे थे. ये भी बात सामने आई थी कि सांसद ने दो टूक अधिकारियों से कहा है कि पुराने हुए कामों की जानकारी उन्हें चाहिए. तभी आगे बैठक होगी और आगे काम स्वीकृत किए जाएंगे.

जद में आ सकते हैं कई अफसर :बालोद जिले में डीएमएफ की मदद से कई विकास कार्य करवाए गए हैं.लेकिन कई बार फंड के दुरुपयोग के आरोप लगते रहे हैं. अच्छे से जांच की जाए तो कई अफसर और जनप्रतिनिधि तक भी इसकी आंच जाएगी. कई नेताओं ने बड़े-बड़े छोटे-छोटे काम किए हैं और यह सभी काम विवादों में रहा है. सांसद भोजराज नाग के स्पष्ट दावों से ये कहा जा सकता है कि पहले हिसाब होगा फिर विकास होगा. उन्होंने कहा है कि जांच हो और दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

डीएमएफ के कामों की पहले होगी जांच :भोजराज नाग (ETV Bharat Chhattisgarh)

''जिला खनिज संस्थान न्यास मद हो या फिर चाहे जो कोई भी काम हो जहां भी भ्रष्टाचार हुआ है, उनकी जांच कराई जाएगी और उन पर कार्रवाई भी कराई जाएगी.''- भोजराज नाग, सांसद



आपको बता दें सांसद ने विकास कार्यों के लिए डीएमएफ मद से काम करवाने को लेकर अफसरों को निर्देशित किया है. इसलिए पिछले 6 महीनों से कोई भी काम इस मद से स्वीकृत नहीं हुए हैं.साथ ही साथ पुराने कामों को लेकर भी प्रोग्रेस रिपोर्ट सांसद ने मांगी है.

टीचर्स डे पर छत्तीसगढ़ में 55 शिक्षकों का सम्मान, 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार, 52 को राज्यपाल शिक्षक सम्मान - Teachers Day in Chhattisgarh
अब प्राइमरी, मिडिल स्कूल के शिक्षक बना रहे आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग ने दिया है मोबाइल एप - Teachers Making Ayushman Cards
बस्तर के कांकेर में बीएसएफ कैंप स्कूल और हॉस्टल में तब्दील, हर ओर हो रही इस कदम की तारीफ - Camp Becomes Schools In Antagarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details