जयपुर. रविवार को अवकाश होने के बावजूद भी जयपुर जिला कलेक्ट्रेट खुली इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, अन्य अतिरिक्त जिला कलेक्टर और कर्मचारी हाथों में झाड़ू लेकर नजर आए. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई के दौरान यह नजारा देखने को मिला. कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर व कार्यालयों की सफाई की. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने हाथों में झाड़ू लेकर सबसे पहले जिला कलेक्ट्रेट के बाहरी परिसर की सफाई की.
कलेक्टर ने पहले वकीलों के बैठने के स्थान पर सफाई की. इस दौरान उनके साथ सिविल डिफेंस की टीम भी साथ रही. इसके बाद कलेक्टर अपने कक्ष की ओर जाने वाले पोर्च में पहुंचे. यहां उन्हें दीवारों पर गन्दगी और जाले नजर आए. जिसके बाद उन्होंने एक लंबी झाड़ू मंगवाई और खुद झाड़ू लेकर जाले हटाए और दीवारों की गंदगी हटाई. इस पूरे अभियान में सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अमित शर्मा मौजूद रहे. उन्होंने अपनी टीम के साथ इस सफाई अभियान में अपना पूरा सहयोग दिया.
जयपुर डीएम जितेंद्र कुमार सोनी ने थामा झाड़ू (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर) पढ़ें: एक्शन में बाड़मेर डीएम टीना डाबी, कचरा फैलाने वाले के काटे चालान ...सड़क पर गिरे कचरे को उठाकर रखा डस्टबिन में - Barmer Collector Tina Dabi
सफाई के बाद कलेक्टर सोनी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों और शाखाओं का निरीक्षण किया. जहां उन्हें साफ सफाई नजर आई वहां उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों की प्रशंसा भी की. उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को कहा कि वह इसी तरह से साफ सफाई रेगुलर करें ताकि जिला कलेक्ट्रेट साफ सुथरी नजर आए. जिस कक्ष में उन्हें गंदगी नजर आई वहां उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सफाई करने के निर्देश भी दिए. कुछ कक्षों में छत का प्लास्टर टूटा हुआ दिखा इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द पीडब्ल्यूडी के साथ बैठक कर कलेक्ट्रेट के कार्यालयों में उखड़े हुए प्लास्टर को ठीक करवाएं.
बदल गई जयपुर जिला कलेक्ट्रेट की रंगत (फोटो ईटीवी भारत जयपुर) जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार को जयपुर जिले में स्थित एसडीएम, तहसीलदार और पंचायत समिति कार्यालयों में सफाई की गई थी. रविवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों और शाखाओं में सफाई करने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत आज जिला कलेक्ट्रेट में स्थित कार्यालयों, वकीलों के बैठने के स्थान, डीआईजी स्टांप कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय और पार्क की सफाई की गई.
कार्यालयों और शाखाओं का निरीक्षण (फोटो ईटीवी भारत जयपुर) पढ़ें: राजसमंद में नए जिला कलेक्टर ने उठाई तगारी, एडीएम-सीईओ ने लगाई झाड़ू
बदल गई जयपुर जिला कलेक्ट्रेट की रंगत : जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने सफ़ाई अभियान स्वच्छता ही सेवा अभियान में खुद में मोर्चा संभाला. जिला कलेक्टर को सफाई करते देख सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में भी जोश देखने को मिला. जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद की गई सफाई से जिला कलक्ट्रेट की रंगत बदल गई. जिन कार्यालयों और शाखाओं में गंदगी नजर आती थी वह बिल्कुल साफ नजर आने लगी.