उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में दीपावली पर अद्भुत गंगा आरती, घाटों पर विदेशियों ने किया दीपदान, विश्वनाथ धाम में अनोखा नजारा

वाराणसी पहुंचे पर्यटकों के साथ विदेशी सैलानियों ने भी दीपावली का आनंद लिया.

Photo Credit- ETV Bharat
बनारस में दीपावली पर रौनक (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

वाराणसी: वाराणसी में दीपावली का उत्साह हर तरफ फैला हुआ है. श्री काशी विश्वनाथ धाम से लेकर अन्नपूर्णा मंदिर और गंगा घाट से लेकर सड़कों तक हर तरफ दीपावली की रौनक दिखाई दे रही है. वाराणसी में दीपावली के मौके पर दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट पर मां गंगा की भव्य आरती के साथ 5100 और 1100 दीपक जलाए गए. इस मौके पर वाराणसी पहुंचे पर्यटकों के साथ विदेशी सैलानियों ने भी दीपावली का आनंद लिया.

वाराणसी में दीपावली का उत्साह धनतेरस से ही शुरू हो गया था. माँ अन्नपूर्णा की स्वर्ण प्रतिमा के दर्शन खुलने के साथ ही वाराणसी में दीपावली की रौनक देखने को मिल रही थी. बाजार सज धज का तैयार थे और हर तरफ दीपावली का उल्लास चरम पर था. दीपावली के मौके पर वाराणसी के गंगा घाटों पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला.

वाराणसी में दीपावली पर अनोखा नजारा (Video Credit- ETV Bharat)

मां गंगा की भव्य आरती में भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी और लोगों ने दीपदान करके दीपावली का त्योहार काशी में अपने ही तरीके से मनाया. विदेशियों ने भी बड़ी संख्या में गंगा आरती में शिरकत की अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती में 1100 दीपक जलाकर विदेशियों ने दीपावली का त्यौहार मनाया, जबकि मां गंगा की नियमित होने वाली दशाश्वमेध की विश्व प्रसिद्ध गंगा सेवा निधि की गंगा आरती में भी 5100 दीपक जलाए गए और भक्तों ने यहां पर भी श्रद्धा के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया.

वाराणसी पहुंचे पर्यटकों के साथ विदेशी सैलानियों ने भी दीपावली का आनंद लिया. (Photo Credit- ETV Bharat)

ज्योति पर्व दीपावली पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में अभूतपूर्व दीप सज्जा एवं सनातन शास्त्रीय नवाचार का आयोजन संपन्न हुआ. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा विशिष्ट सज्जा के अतिरिक्त शास्त्रीय आराधना का आयोजन संपन्न किया गया. प्रथम बार इस विशिष्ट आराधना उत्सव में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सपरिवार यजमान की भूमिका का निर्वहन किया गया.

हर तरफ दीपावली का उल्लास चरम पर था. (Photo Credit- ETV Bharat)

श्री विश्वेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थित श्री सत्यनारायण भगवान के मंदिर में महालक्ष्मी और गणपति की आराधना संपन्न की गई. सनातन समाज, राष्ट्र एवं विश्व के संपन्न एवं सुखी होने की कामना के साथ सनातन आराधना का आयोजन किया गया.

गंगा आरती में 1100 दीपक जलाकर विदेशियों ने दीपावली का त्यौहार मनाया (Photo Credit- ETV Bharat)

बुधवार के आयोजन में भगवान विश्वनाथ की षोडशोपचार आराधना के पश्चात माता अन्नपूर्णा का पूजन संपन्न किया गया. तत्पश्चात शुभ मुहूर्त विचार के अनुसार महालक्ष्मी गणपति की प्रकाश आराधना संपन्न कर प्रसाद वितरण किया गया. फिलहाल वाराणसी में आज दीपावली का त्यौहार मनाने के बाद अब गोवर्धन पूजा की तैयारी शुरू हो गई हैं.

वाराणसी में दीपावली का उत्साह धनतेरस से ही शुरू हो गया था. (Photo Credit- ETV Bharat)

1 नवंबर को होने वाली गोवर्धन पूजा में वाराणसी में आजमगढ़ से सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव शिरकत करेंगे कल गोवर्धन पूजा की भव्य शोभा यात्रा वाराणसी में निकाली जाएगी.

बनारस में दीपावली पर अद्भुत नजारा (Photo Credit- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें-दीपावली पर गंगा-जमुनी तहजीब: बनारस में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती उतारी, रंग-बिरंगे दीपक सजाए
Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details