पटना: कहते हैं जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ऐसा ही कुछ गया के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है. शनिवार को गया जिले के रहने वाले भोला कुमार ने पटना से गया जाने के दौरान मसौढ़ी स्थित एक पेट्रोल पंप पर ₹200 का पेट्रोल भरवाया था. पेट्रोल भरवाने के बाद भोला की किस्मत ही चमक गई.
200 रुपये का पेट्रोल भरवाने पर 1 लाख का गोल्ड: दरअसल भोला कुमार ने पेट्रोल पंप से ₹200 का पेट्रोल भरवाया और उनको एक लाख रुपये का गोल्ड का इनाम मिला है. इनाम मिलते ही वह खुशी से फूला नहीं समा रहा है. दरअसल इन दिनों दिवाली को लेकर कंपनियां तरह-तरह के ऑफर दे रही है. कहीं लकी ड्रॉ होता है तो कहीं इनाम दिया जाता है. इसी में भोला का भला हो गया है.
पेट्रोल पंप से भोला को आया था फोन:पटना से गया जाने के दौरान मसौढ़ी स्थित पेट्रोल पंप पर ₹200 का पेट्रोल भरवाने का भोला को इतना बड़ा फायदा होगा, उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी रकम उसे मिलेगी. अचानक पेट्रोल पंप से फोन गया कि आपको एक लाख का इनाम मिला है.
'मुझे लगा कि साइबर फ्रॉड है':भोला का कहना है कि जब उसे इनाम के लिए फोन आया तो उसे विश्वास नहीं हुआ. पहले उसे लगा कि साइबर फ्रॉड हो रहा है, लेकिन बाद में जाकर पता किया तो उसे सचमुच को ₹1 लाख का इनाम मिला है. ऐसे में दिवाली के पर्व के समय एक बंपर इनाम मिलते ही वह खुशी से पागल हो उठा है.