फिरोजाबाद : संस्कार भारती संस्था की ओर से रविवार को आयोजित हुए दीपावली मेले में भारतीय संस्कृति और सामाजित समरसता की झलक देखने को मिली. मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मशहूर भजन गायिका तृप्ति शाक्या ने भजनों से समां बांध दिया. मेले में भगवान राम दरबार, भगवान श्री राम का सूर्य तिलक और श्रवण कुमार की कहानी की झांकिया देख कर दर्शक भाव विभोर हुए. कुल मिलाकर चूड़ी नगरी अयोध्या के रंग में सराबोर नजर आई.
बता दें, चूड़ियों की नगरी और बृज के शहर फिरोजाबाद में सामाजिक और धार्मिक संस्था संस्कार भारती की ओर से हर साल दीपावली मेला आयोजित किया जाता है. इसी क्रम में रविवार रात को तिलक इंटर काॅलेज में दीवावली मेले का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने किया. इस दौरान लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ धार्मिक संस्कृति से रूबरू होने के मौका मिला.