करनाल:दिवाली से पहले प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती चली जा रही है. ऐसे में आंखों पर भी इसका असर पड़ा है. ऐसे में आपको काफी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है, वर्ना आंखों की रोशनी तक जा सकती है.
आंखों में इन्फेक्शन का खतरा : कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल की नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. कृतिका ने बताया कि मौजूदा समय में करनाल सहित पूरे हरियाणा में इन दिनों धान कटाई के चलते धूल-मिट्टी वातावरण में मिली हुई है. साथ ही, फसल अवशेष में आग लगाने से धुएं से भी वातावरण दूषित हो रहा है. जब लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं, तब उनको इस समस्या से जूझना पड़ता है. आंखों में इन्फेक्शन होने के बाद अगर समय रहते इसका इलाज ना हो तो ये बड़ी समस्या भी बन सकती है. इसलिए जिनकी आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो वे तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से चेक करवाएं और उसका इलाज करवाएं.
धुएं से आंखों में होती है यह समस्या : डॉक्टर ने बताया कि धुएं के कारण आंखों से पानी बहना, आंखों में खुजली होना, आंखों का लाल हो जाना ऐसे कई समस्याएं हैं, जो सामने आती है. अगर किसी भी इंसान को इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो वह तुरंत प्रभाव से डॉक्टर से जाकर इसकी जांच करवाएं. कुछ व्यक्ति इसको हल्के में ले लेते हैं और वे किसी मेडिकल स्टोर से आंखों की दवाई ले लेते हैं, जिससे आंखों की प्रॉब्लम बढ़ जाती है.