उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में दिव्यांग बच्चों का कमाल, हरिद्वार के अखिल शाह ने टॉप 25 में बनाई जगह - Uttarakhand Board Result 2024 - UTTARAKHAND BOARD RESULT 2024

Uttarakhand Board Exam Result 2024 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग बच्चों ने भी अपना परचम लहराया. दिव्यांग बच्चों ने टॉप 25 में जगह बनाई है. जिसमें हरिद्वार केअखिल शाह ने हाईस्कूल में 94.60 अंक लाकर टॉप 25 में जगह पाई है.

Uttarakhand Board Exam Result 2024
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 10:55 PM IST

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में दिव्यांग बच्चों का कमाल

रामनगर:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें बालिकाओं ने फिर एक बार बाजी मारी है. वहीं, दिव्यांग स्टूडेंट्स ने विपरीत परिस्थितियों के बाद भी परचम लहराया. प्रदेश के टॉप 25 में दिव्यांग बच्चों ने भी अपना स्थान बनाया है.

गौर हो कि दिव्यांग बच्चों ने भी उत्तराखंड बोर्ड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उत्तराखंड बोर्ड में इस बार हाईस्कूल में 235 दिव्यांग बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 187 पास हुए हैं. दिव्यांग बच्चों का 10वीं परीक्षा परिणाम 79.5 प्रतिशत रहा है. हाईस्कूल में छात्र अखिल शाह ने 94.60 अंक प्राप्त कर टॉप 25 में जगह बनाई है. अखिल शाह हरिद्वार के स्वामी अजरानंद विद्यालय हाईस्कूल का छात्र है. वहीं, इंटरमीडिएट में इस बार 114 दिव्यांग परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 89 परीक्षार्थी पास हुए और पास प्रतिशत 78.6 फीसदी रहा.

वहीं, दिव्यांग छात्रों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि यह परसेंटेज सामान्य बच्चों से कम है, लेकिन दिव्यांग बच्चों की टीचिंग और लर्निंग का तरीका अलग होता है. ऐसी स्थितियों के बावजूद भी उत्तराखंड बोर्ड में टॉप 25 की लिस्ट में हरिद्वार के अखिल ने अपना स्थान बनाया है. उन्होंने कहा कि बच्चों का संतोषजनक परीक्षा परिणाम है. उन्होंने सभी दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को बधाई दी है.

बता दें कि इस बार उत्तराखंड बोर्ड नतीजों में कुमाऊं के छात्रों का दबदबा देखने को मिला है. हाईस्कूल में JBSG इंटर कॉलेज गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 100 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है. वहीं इंटरमीडिएट में अव्वल आने वाले दोनों स्टूडेंट्स भी कुमाऊं से हैं. पीयूष खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा रोड अल्मोड़ा से हैं. वहीं कंचन जोशी सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी की छात्रा हैं. दोनों ने 97.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 30, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details