उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रिसमस पर आज घर से निकलने से पहले देख लें लखनऊ का ये रूट डायवर्जन - DIVERSION IN LUCKNOW

हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च समेत कई चर्चों में होगा खास आयोजन.

लखनऊ में क्रिसमस की धूम.
लखनऊ में क्रिसमस की धूम. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 7:21 AM IST

लखनऊ :क्रिसमस डे के अवसर पर बुधवार को राजधानी में कई अलग अलग जगहों और चर्च में कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. खासकर हजरतगंज इलाके में लाखों की संख्या में लोग मौजूद होंगे. जिसे देखते हुए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के साथ ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया है.





इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे से ट्रैफिक मेफेयर, अल्का होते हुए हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक अशोक लाट कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील, सिकंदरबाग, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से ट्रैफिक हिन्दी संस्थान की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक स्टेट बैंक तिराहा, चिरैयाझील, सहारागंज, सिकंदरबाग या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • हिन्दी संस्थान से ट्रैफिक मेफेयर की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात चिरैयाझील होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • मेफेयर तिराहा से ट्रैफिक अल्का तिराहे की ओर नहीं आ सकेंगे. यहां का ट्रैफिक लालबाग चौराहा या बाल्मिकी तिराहा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • अल्का तिराहा से ट्रैफिक बैंक ऑफ इंडिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक मेफेयर तिराहा या बाल्मीकि तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

  • बैंक ऑफ इंडिया तिराहा/लीला टाकीज तिराहा से ट्रैफिक अल्का या कैथेड्रिल स्कूल की तरफ नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक नवल किशोर रोड/लारेन्स टेरेन्स कालोनी होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.

  • डनलप तिराहा से ट्रैफिक बैंक ऑफ इंडिया या अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक सप्रू मार्ग या सहारागंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • हजरतगंज चौराहे से अल्का, मेफेयर की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक सिकंदरबाग या कैपिटल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • मेफेयर तिराहा से अल्का तिराहा/बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से शाहनजफ रोड मजार चौराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.




ABOUT THE AUTHOR

...view details