रामपुर: जिलास्तरीय चार दिवसीय फाग मेले का आगाज मंगलवार को रामपुर बुशहर में हो चुका है. इस फाग मेले में देवी-देवता अपने देवलु संग शिरकत कर रहे हैं. देवता अपने देवलुओं संग नाचते गाते राज दरबार पहुंचे. ढोल नगाड़ों की थाप पर देवलु सड़कों पर खूब झूमते दिखे. मेले के पहले दिन रामपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से ये देवी-देवता यहां पहुंचे. चार दिवसीय इस मेले में रामपुर के अलावा कुल्लू जिला से भी कई देवी-देवता राज दरबार पहुंचते हैं.
देवलुओं संग नाचते गाते देवता पहुंचे राज दरबार यह मेला ऐतिहासिक व पारंपरिक है. बसंत आगमन को लेकर यह मेला मनाया जाता है. इस मेले को बुशहर के राजाओं के समय से मनाया जाता है. उस दौरान दो से तीन देवता इस मेले में शिरकत करते थे. लेकिन आज इस मेले में काफी तादाद में देवताओं को बुलाया जा रहा है. इस बार 26 देवी-देवता मेले में शिरकत कर रहे हैं.इस दौरान दरबार परिसर के मुख्य गेट पर नगर परिषद रामपुर के कार्यकारी अधिकारी डाक्टर वरुण शर्मा, सहायक अभियंता अनिल गौतम और पार्षदों ने देवी-देवताओं का जोरदार स्वागत किया.
देवलुओं संग नाचते गाते देवता पहुंचे राज दरबार राज दरबार में एक-एक करके देवता साहेब पहुंचे.पदममहल परिसर में राज परिवार की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विभिन्न जगहों से आए देवी-देवताओं का स्वागत कर बुशहर राजवंश की पौराणिक रस्म के साथ किया. स्वागत समारोह के पश्चात देवी-देवताओं ने राजगद्दी का आशीर्वाद लिया तथा सभी देवताओं ने क्रमवार महल परिसर में प्रवेश कर विश्राम किया. जिलास्तरीय फाग मेले के दूसरे दिन देवता शनिवार को पूरे शहर की परिक्रमा कर लोगों को आशीर्वाद देंगे. मेले के पहले दिन देवी-देवताओं के आगमन के साथ देवलुओं ने खूब नाटी डाली. नेशनल हाइवे-5 में देवलुओं की नाटियों को देखने के लिए भीड़ का खूब जमावड़ा लगा रहा. नाटियों का यह दौर अगले तीन दिन तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:बुरा ना मानो Holi है! होली में एक रंग में दिखे संगठन और सरकार, अब सामने चुनाव चुनौती का पहाड़ - Holi 2024