श्रीनगर:जिला विकास प्राधिकरण पौड़ी ने स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण करने पर एक स्कूल समेत अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किया है. प्राधिकरण की टीम के औचक निरीक्षण में लापरवाही सामने आई है. जिस पर पौड़ी एडीएम और प्राधिकरण की सचिव ईला गिरि ने नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. उनका कहना है कि नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जिला विकास प्राधिकरण पौड़ी को मिले हैं 11 नियमित कनिष्ठ अभियंता:दरअसल, पौड़ी जिला विकास प्राधिकरण जिले में हो रहे निर्माण कार्यों की कड़ी निगरानी कर रहा है. प्राधिकरण की टीम औचक निरीक्षण कर लगातार निर्माण कार्यों की जायजा ले रही है. पिछले महीने ही प्राधिकरण को 11 नियमित कनिष्ठ अभियंता मिले हैं. इससे निरीक्षण समेत अन्य कार्यों में भी तेजी आ गई है. इसी कड़ी में प्राधिकरण की टीम ने पौड़ी और श्रीनगर क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया.