झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विकास के नाम पर खेल, जिला परिषद सदस्यों की टीम ने खोली पोल! - Land scam - LAND SCAM

Land scam in Latehar. सरकारी योजना, धांधली और पैसों का बंदरबांट, कुछ ऐसा ही चल रहा है लातेहार में. जिला में विकास योजनाओं में धांधली का खुलासा जिला परिषद की टीम ने किया है. इस टीम ने क्या खुलासा किया है, जानें ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

District council team exposed irregularities in development schemes in Latehar
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 3:59 PM IST

लातेहारः जिला में आदिवासी समुदाय और अल्पसंख्यकों के सांस्कृतिक संरक्षण और विकास के नाम पर जमकर धांधली की जा रही है. यहां विकास योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा कर पैसे की निकासी के कई मामले सामने आए हैं. लातेहार के जिला परिषद सदस्यों की टीम ने विभागीय स्तर पर की जा रही गड़बड़ी की पोल खोल दी.

लातेहार में सरकारी योजनाओं में अनियमितता (ETV Bharat)

लातेहार जिला परिषद सदस्यों की एक टीम के द्वारा कल्याण विभाग के माध्यम से आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के सांस्कृतिक संरक्षण और विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जांच की. जिसमें पाया गया कि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं में गड़बड़ी चरम पर है. योजनाओं में बिचौलिया गिरी पूरी तरह हावी है. जिला परिषद सदस्यों ने जांच में पाया कि कई स्थानों पर बिचौलियों के द्वारा खतियान में छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से योजनाओं की स्वीकृत कराई और पैसे का बंदरबांट कर लिया.

खतियान में छेड़छाड़ कर स्वीकृत की गई योजना

इन विकास योजनाओं की जांच का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने बताया कि जिला के सभी प्रखंडों में कल्याण विभाग द्वारा की जा रही योजनाओं में धांधली की जा रही है. उन्होंने बताया कि बालूमाथ के बुकरू गांव में फर्जी तरीके से खतियान में छेड़छाड़ कर जंगल झाड़ी जमीन को सरना देवस्थल दिखाकर योजना की स्वीकृत कराई गयी और पैसे का बंदरबांट कर लिया गया. उन्होंने बताया कि खतियान में साफ दर्ज है कि खाता नंबर 81 प्लॉट नंबर 405 पहाड़ झाड़ी किस्म की जमीन है. परंतु योजना के रिकॉर्ड में इस जमीन को सरना देवस्थल दिखाकर फर्जी तरीके से योजना की स्वीकृति की गई. इसी प्रकार बालूमाथ के मननडीह गांव में खाता नंबर 467 प्लॉट नंबर 406 को खतियान में पुरानी परती जमीन दिखाई गई है. परंतु इसे भी सरहुल मांडर दिखाकर फर्जी तरीके से पैसे का बंदरबांट किया गया है. लातेहार के बेसरा गांव में भी इसी प्रकार फर्जी तरीके से कब्रिस्तान के नाम पर धांधली की गई है.

एक ही योजना को कई बार की गई स्वीकृति

जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने आरोप लगाया है कि आदिवासी सरना स्थल देव स्थल और मांडर की घेराबंदी और सुंदरीकरण के नाम पर भी जमकर धांधली हुई है. उन्होंने बताया कि आदिवासी परंपरा के अनुसार किसी भी गांव में एक ही सरना स्थल होता है. परंतु बालूमाथ के सेरेगड़ा गांव में 2022-23 में चार स्थानों पर सरना स्थल के नाम पर योजना स्वीकृत की गई और पैसे की निकासी की गई. परंतु जहां सरना स्थल है, वहां आज तक कोई काम हुआ ही नहीं. इसी प्रकार बालू गांव में एक दबंग बिचौलिया के द्वारा अभियंता से मिली भगत कर एक दर्जन से अधिक फर्जी योजनाओं को अंजाम दिया गया है.

कब्रिस्तान की हुई फर्जी घेराबंदी

बरवाडीह जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, हेरहंज जिला परिषद सदस्य चंचला देवी, बालूमाथ जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी ने आरोप लगाया कि कल्याण विभाग की योजनाओं में धांधली चरम पर है. जिला परिषद सदस्यों ने बताया कि हेरहंज के बिजरा गांव में फर्जी तरीके से कब्रिस्तान बाउंड्री निर्माण का कार्य किया गया है. सदस्यों ने आरोप लगाया कि गांव में पहले से ही कब्रिस्तान में बाउंड्री था. परंतु इसके निर्माण के लिए फिर से 23 लाख रुपए स्वीकृति कर पैसे का बंदरबांट कर लिया गया. इसी गांव में एक निजी व्यक्ति के जमीन को भी कब्रिस्तान के नाम पर फर्जी तरीके से घेराबंदी के नाम पर पैसे की निकासी की गई.

योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग

जिला परिषद सदस्यों ने अपनी जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार से मांग की है. इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की जाए. जिससे योजनाओं के नाम पर की गई करोड़ों रुपए के अनियमितता का खुलासा हो सके और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके. जिला परिषद सदस्यों के द्वारा पूरे मामले की जांच के लिए लातेहार डीसी को भी आवेदन दिया गया है. जिसके आलोक में डीसी ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई है.

इसे भी पढ़ें- जमीन माफिया कमलेश रिमांड पर, ईडी उगलवा रही जमीन लूट के राज - land scam case

इसे भी पढ़ें- मौत के दो वर्ष बाद बुधन ने की मजदूरी, भुगतान भी लिया, जानिए इसके पीछे क्या है राज - MNREGA Scam in Giridih

इसे भी पढ़ें- कोडरमा स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच तेज, क्षेत्रीय उपमहानिदेशक ने सतगावां स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों से की पूछताछ - Koderma Health Department

ABOUT THE AUTHOR

...view details