धौलपुर:जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी शुक्रवार सुबह जिले के सैपऊ उपखंड मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने अचानक पहुंच गए. चिकित्सा कर्मियों को कलेक्टर के पहुंचने की बिल्कुल भी भनक नहीं लगी. उन्होंने अस्पताल परिसर के चारों तरफ फैली गंदगी एवं प्राइवेट वाहनों को खड़ा देख बेहद नाराजगी जताई. प्राइवेट वाहनों को फोटो खींचकर जब्त करने के निर्देश दिए.
बता दें दो दिन पहले प्रभारी सचिव पी रमेश ने भी सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया था. वे भी यहां गंदगी एवं अव्यवस्थाओं को देखकर नाराज हुए थे और कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद गुरुवार को प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंती लाल मीणा भी निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद शुक्रवार तड़के जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी अस्पताल का निरीक्षण करने अचानक पहुंच गए.कलेक्टर के पहुंचने की भनक चिकित्सा कर्मियों को बिल्कुल भी नहीं लग पाई.
गंदगी देखकर लगाई फटकार (वीडियो ईटीवी भारत धौलपुर) पढ़ें: कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर परिषद प्रशासन सख्त, जल निकासी की कवायद शुरू
अस्पताल परिसर में लगे थे गदंगी के ढेर:अस्पताल परिसर के बाहर प्राइवेट वाहनों की पार्किंग देख कलेक्टर खफा हो गए. उन्होंने मोबाइल में फोटो खींचकर सभी वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए. अस्पताल में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए थे.इसके अलावा जनरल वार्ड में गंदगी देख भारी नाराजगी जाहिर की. चारों तरफ अव्यवस्थाओं का आलम था. कलेक्टर ने चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
सफाई फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश:अस्पताल में चारों तरफ गंदगी का आलम देख जिला कलेक्टर ने सफाई कराने वाली संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं. अस्पताल प्रशासन के परिसर में प्राइवेट वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने दवा वितरण केंद्र, प्रसूति वार्ड, दवा स्टॉक रूम, जांच केंद्र आदि का भी निरीक्षण किया. मौके पर सिर्फ डॉक्टर दिनेश नरूका मिले.