राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में पानी पर पंगा, मारपीट में 3 युवक घायल - Dispute over water in Alwar - DISPUTE OVER WATER IN ALWAR

अलवर के चंदौली गांव में पानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए. एक गंभीर घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

DISPUTE OVER WATER IN ALWAR
अलवर में पानी को लेकर हुआ विवाद (फोटो ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 12:25 PM IST

अलवर. शहर के विजय मंदिर थाना इलाके के चंदौली गांव में दो पक्षों में पानी की बोरिंग को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के तीन युवक घायल हो गए, जिनमें एक युवक गंभीर घायल है. युवक को इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विजय मंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित युवक मुबाइक ने बताया कि हमारी साझेदारी की पानी की बोरिंग है. उसके चाचा व उनके बेटे उस पर कब्जा करने की फिराक में है. इसी को लेकर आए दिन झगड़ा होता है. एक साल पहले भी इसी बात पर झगड़ा हुआ था, लेकिन तब मामला शांत हो गया था. रविवार की शाम जब हम लोग पानी भरने गए थे, तब एक बार फिर इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. इस घटना में मुबाइक, सद्दाम व हुसैन तीन लोग घायल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया, जहां सद्दाम और हुसैन को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है. वहीं, मुबाइक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में घायल एसआई मलिक का निधन, जान बचाने के लिए 265 किलोमीटर का बनाया गया था ग्रीन कॉरिडोर - SI Malik died in jodhpur

घायलों ने घटना की शिकायत विजय मंदिर थाना पुलिस को दी है. विजय मंदिर थाना प्रभारी शिवदयाल ने बताया कि पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए थे. घायल पक्ष ने एफआईआर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details