दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा की अम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में नियम लागू कराने पर विवाद, AOA अध्यक्ष के साथ मारपीट - Greater noida Amrapali Society - GREATER NOIDA AMRAPALI SOCIETY

Dispute in Greater noida Amrapali Society: ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में रहने वाले लोगों का सुरक्षाकर्मी से विवाद हो गया. विवाद सोसायटी में रहने वाले लोगों को अपने वाहनों पर स्टीकर लगाने को लेकर हुआ. सोसाइटी में रहने वाले शख्स ने अपने वाहन पर स्टीकर नहीं लगाया. इस पर सुरक्षाकर्मी ने आपत्ति जताई तो मारपीट हो गई.

ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में AOA के साथ हुआ विवाद
ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में AOA के साथ हुआ विवाद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 7:50 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र स्थित अम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में रह रहे लोगों और सुरक्षाकर्मी के बीच विवाद हो गया. विवाद तब शुरू हुआ जब सुरक्षाकर्मी सोसायटी की सुरक्षा के चलते बिना स्टीकर की कार को सोसायटी में जाने से रोक दिया. इसके बाद कार चालक ने सुरक्षा कर्मी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.

मौके पर पहुंचे अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष के साथ भी निवासी ने गाली-गलौच कर उसके साथ मारपीट भी कर दी. मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें रेजिडेंट ने एओए अध्यक्ष के साथ दबंगई दिखाते हुए मारपीट की है. मामले में बिसरख पुलिस से शिकायत की गई है.

दरअसल, आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में है. इस सोसाइटी में करीब दो हफ्ते पहले एओए मेंबर्स ने सुरक्षा के लिहाज से एक नियम बनाया, जिसमें सोसायटी में रहने वाले लोगों को अपने वाहनों पर स्टीकर लगाना अनिवार्य किया. यह नियम आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में 1 सितंबर से लागू हुआ था. सुरक्षा में तैनात सुपरवाइजर ने बताया कि नियम के मुताबिक जिन वाहन में पार्क प्लस के स्टीकर नहीं लगे हैं उन्हें सोसाइटी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिसका सुरक्षा कर्मी पालन कर रहा था. इसके बाद विवाद हो गया.

सोसाइटी निवासी और AOA के साथ हुआ विवादःसिक्योरिटी सुपरवाइजर अक्षय कुमार ने बताया कि बिना स्टीकर लगी कार को जब गेट पर रोका गया तो कार चालक सोसायटी निवासी दुर्गेश कुमार ने सुरक्षा कर्मियों के साथ गली-गलौच शुरू कर दी. सुरक्षाकर्मियों ने जब नियम का हवाला दिया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार को बुलाने की बात की. इसके बाद मामला बढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों ने एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार को कॉल करके गेट पर बुलाया. जैसे ही एओए अध्यक्ष गेट पर पहुंचा और उन्होंने कार चालक से स्टीकर के नियम की बात कही तो कार सवार दुर्गेश कुमार ने शिशिर को गाली देते हुए उनसे हाथापाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद के चित्रावन सोसायटी में गार्ड के साथ मारपीट, रेजिडेंट्स का आरोप- फ्लैट को मदरसा बनाने का हो रहा प्रयास

एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार ने बताया कि घटना रविवार सुबह की है. सोसाइटी में सुरक्षा को लेकर एओए की तरफ से पिछले कई हफ्तों से अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान में सोसाइटी के सभी वाहनों में स्टीकर लगाने का नियम लागू किया गया है. इसके लिए सोसायटी निवासियों को एक हफ्ते पहले जानकारी दे दी गई थी.

ये भी पढ़ें :नोएडा की एक सोसाइटी में मारपीट करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details