पलवल: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और खेल मंत्री गौरव गौतम के बीच दूरियां बढ़ती नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे के कार्यक्रम से नदारद दिखाई दे रहे हैं. शुक्रवार को पलवल में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने खेल मंत्री गौरव गौतम का नाम लिए बगैर नसीहत दी. उन्होंने कहा कि चुनाव में जो हमारे साथ रहा, वो भी हमारे हैं और जो साथ नहीं रहे, वो भी हमारे हैं. सरकार सब की होती है. किसी को अपना मन छोटा करने की जरूरत नहीं है.
कृष्णपाल गुर्जर की खेल मंत्री को नसीहत! केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा. हम अपने व्यवहार से किसी गैर को भी अपना कर सकते हैं और अपने को पराया भी कर सकते हैं. हमको भाजपा परिवार छोटा नहीं, बल्कि बड़ा करना है. सरकार सभी की होती है.
क्या है पूरा मामला? केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और खेल मंत्री गौरव गौतम का रिश्ता शुरू से ही गुरु-चेला जैसा रहा है. माना जाता है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कृष्णपाल गुर्जर ने ही उनको पलवल सीट से टिकट दिलवाने की सिफारिश की थी. इस सीट से चुनाव जीत कर गौरव गौतम हरियाणा सरकार में खेल राज्यमंत्री बने हैं. सियासी बाजार में खबरें चल रही हैं कि अचानक से गौरव गौतम ने कृष्णपाल गुर्जर से किनारा कर लिया है. खेल मंत्री अब कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर के करीब हो गए है. विपुल गोयल और राजेश नागर के संबंध पहले से ही कृष्णपाल गुर्जर से अच्छे नहीं हैं. इसी के चलते अब कृष्णपाल गुर्जर ने उनको इशारों ही इशारों में नसीहत दी है.
पलवल को दी करोड़ों रुपये की सौगात: पलवल में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 17 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन किया. उन्होंने पलवल के हुडा सेक्टर 2 स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर 50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित क्लॉक टावर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पलवल शहर के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए 2 करोड़ रुपये की लागत से वॉल पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है.