गौरेला पेंड्रा मरवाही:एक शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के समय दो पक्षों में विवाद हो गया. श्मशान जाने वाला रास्ता निजी भूमि में पड़ता है. भूमि मालिक ने उस रास्ते को बंद कर दिया. उसने शव को अपनी जमीन से ले जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद दो पक्षों में काफी देर तक विवाद चला. इस बीच दोनों पक्षों में झूमाझटकी भी हुई.
गौरेला में हाईवोल्टेज ड्रामा: इस विवाद के कारण तकरीबन चार घंटे तक शव को लेकर लोग रुके रहे और विवाद बढ़ता गया. जब गांव के लोग दीवार तोड़कर शव को श्मशान लेकर पहुंचे, तब कहीं जाकर अंतिम संस्कार किया जा सका. इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभाला. साथ ही जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया.
दूसरी ओर जगह होने के बावजूद ये लोग झगड़ने के लिए यहां से शव ले जा रहे हैं. ये लोग धमकी देते हैं. जानबूझकर ये विवाद कर रहे हैं.-सुनीता बाई, भू स्वामी की बेटी
किस बात पर हुआ विवाद:दरअसल, ये पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. अंडी गांव में एक शव को श्मशान ले जाते समय दो पक्षों में तकरीबन 4 घंटे विवाद चला. इस दौरान दोनों पक्षों में झूमाझटकी भी हुई. अंडी गांव के रहने वाले दीपक गुप्ता की मौत रविवार को हो गई थी. इसके बाद मृतक के परिजन शव यात्रा लेकर श्मशान जाने के लिए निकले थे. रास्ते में एक निजी जमीन पड़ती है. जमीन के मालिक ने अपनी जमीन से शव ले जाने के लिए मना कर दिया. इसके बाद विवाद बढ़ा.