ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने उद्योगपतियों को दिया न्यौता - CHHATTISGARH INVESTOR CONNECT MEET

दिल्ली के छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय ने शिरकत की.सीएम ने उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति के बारे में बताया.

CM Vishnudev sai in Investor Connect Meet
छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2024, 2:46 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली के छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट में शिरकत की.जहां सीएम साय ने देश के बड़े उद्योगपतियों से सीधा संवाद किया.इस दौरान सीएम साय ने उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति के बारे में बताया,साथ ही साथ प्रदेश में उद्योगों के लेकर बन रहे वातावरण के बारे में विस्तार से समझाया.

छत्तीसगढ़ में नए उद्योगों के लिए कई विकल्प : इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों का भी जिक्र किया. सीएम साय ने बताया कि चित्रकूट वाटर फॉल छत्तीसगढ़ की शान है. बस्तर के पहाड़ों में लौह अयस्क की प्रचूर मात्रा है. पहले से ही कई उद्योग प्रदेश में अपना विस्तार कर रहे हैं.नए उद्योगों के लिए भी छत्तीसगढ़ में कई सारे विकल्प मौजूद हैं.इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम साय ने सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने को लेकर भी चर्चा की.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, खनन, और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं. नई औद्योगिक नीति में विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन पैकेज शामिल हैं. डिजिटल सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से सभी स्वीकृतियां और लाइसेंस प्राप्त करना आसान हो गया है. उद्योग विभाग द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए अधिकतम 3 स्तर और अधिकतम 7 दिनों की समय सीमा सुनिश्चित की गई है.

उद्योग स्थापित करने भूमि उपलब्ध कराने के लिए, न्यूनतम सरकार की अवधारणा के तहत निजी औद्योगिक पार्क को 30 प्रतिशत सब्सिडी देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ, उद्योगों के लिए रेडी और विकसित प्लॉट आवेदन के 60 दिनों के भीतर सुनिश्चित कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे कि उद्योग स्थापना एवं संचालन में सरकारी हस्तक्षेप न्यूनतम हो एवं यथासंभव सेल्फ सर्टिफिकेशन अथवा ऑनलाइन माध्यम से हो ताकि उद्योग हेतु आपको सरकार के पास आने की आवश्यकता ना हो.

निवेशकों के सवालों का दिया जवाब : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने निवेशकों के सवालों का जवाब देते हुए भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहेगी. सीएम साय ने राज्य में उपलब्ध बेहतर बुनियादी ढांचे, कुशल मानव संसाधन और शांतिपूर्ण माहौल के बारे में विस्तार से बताया।

छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई बातें हैं. सेंट्रलाइज आवेदन का प्रावधान है. अग्विवीर और आर्मी के रिटायर्ड लोगों के लिए इसमें कई प्रावधान हैं. बस्तर इलाके में उद्योग लगाने पर हमारा फोकस रहेगा - विष्णुदेव साय, सीएम छग

नक्सलवाद को लेकर भी कही बड़ी बात : सीएम साय ने छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट में उद्योगपतियों को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर संकल्पित है.जल्द ही प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद का समाधान हो जाएगा.इसके लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने डेडलाइन तय कर दी है.हर हाल में प्रदेश में मार्च 2026 तक नक्सलवाद का अंत करना है.

बस्तर क्षेत्र में निवेश पर विशेष प्रोत्साहन :औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कोर सेक्टर की स्टील इकाइयों और अन्य उद्योगों को बड़ी राहत दी गई है. आयरन ओर पर 50% और कोयले पर 100% रॉयल्टी की छूट का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही उद्योगों के चुकाए गए रॉयल्टी और राज्य को मिलने वाले सेस की प्रतिपूर्ति 15 वर्षों तक की जाएगी. साथ ही ग्राम नियानार में 118 एकड़ भूमि पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.

आईआईएम के छात्र नियुक्त होंगे इन्वेस्टमेंट मैनेजर : मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योगपतियों को राज्य सरकार द्वारा विशेष सहूलियतें दी जा रही है. इसके लिए आईआईएम रायपुर के साथ एमओयू (समझौता) करके वहां के पास आउट छात्रों को मुख्यमंत्री औद्योगिक इंटर्नशिप के तहत इन्वेस्टमेंट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है, जो घर बैठे प्रक्रियाओं को सुगम बनाएंगे. इस कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ की पहल की सराहना करते हुए निवेश की संभावनाओं पर सकारात्मक चर्चा की. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि यह इन्वेस्टर मीट छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.

धान खरीदी केंद्र पर मंडराया हाथियों का खतरा, देसी जुगाड़ से धान बचा रहे कर्मचारी

सनी लियोनी के नाम पर ये शख्स ले रहा था महतारी वंदन योजना के रुपये, बैंक खाता सीज, FIR

डिजिटल अरेस्ट करके महिला को धमकाया, बैंककर्मी की सूझबूझ से ठगे जाने से बची

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली के छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट में शिरकत की.जहां सीएम साय ने देश के बड़े उद्योगपतियों से सीधा संवाद किया.इस दौरान सीएम साय ने उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति के बारे में बताया,साथ ही साथ प्रदेश में उद्योगों के लेकर बन रहे वातावरण के बारे में विस्तार से समझाया.

छत्तीसगढ़ में नए उद्योगों के लिए कई विकल्प : इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों का भी जिक्र किया. सीएम साय ने बताया कि चित्रकूट वाटर फॉल छत्तीसगढ़ की शान है. बस्तर के पहाड़ों में लौह अयस्क की प्रचूर मात्रा है. पहले से ही कई उद्योग प्रदेश में अपना विस्तार कर रहे हैं.नए उद्योगों के लिए भी छत्तीसगढ़ में कई सारे विकल्प मौजूद हैं.इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम साय ने सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने को लेकर भी चर्चा की.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, खनन, और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं. नई औद्योगिक नीति में विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन पैकेज शामिल हैं. डिजिटल सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से सभी स्वीकृतियां और लाइसेंस प्राप्त करना आसान हो गया है. उद्योग विभाग द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए अधिकतम 3 स्तर और अधिकतम 7 दिनों की समय सीमा सुनिश्चित की गई है.

उद्योग स्थापित करने भूमि उपलब्ध कराने के लिए, न्यूनतम सरकार की अवधारणा के तहत निजी औद्योगिक पार्क को 30 प्रतिशत सब्सिडी देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ, उद्योगों के लिए रेडी और विकसित प्लॉट आवेदन के 60 दिनों के भीतर सुनिश्चित कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे कि उद्योग स्थापना एवं संचालन में सरकारी हस्तक्षेप न्यूनतम हो एवं यथासंभव सेल्फ सर्टिफिकेशन अथवा ऑनलाइन माध्यम से हो ताकि उद्योग हेतु आपको सरकार के पास आने की आवश्यकता ना हो.

निवेशकों के सवालों का दिया जवाब : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने निवेशकों के सवालों का जवाब देते हुए भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहेगी. सीएम साय ने राज्य में उपलब्ध बेहतर बुनियादी ढांचे, कुशल मानव संसाधन और शांतिपूर्ण माहौल के बारे में विस्तार से बताया।

छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई बातें हैं. सेंट्रलाइज आवेदन का प्रावधान है. अग्विवीर और आर्मी के रिटायर्ड लोगों के लिए इसमें कई प्रावधान हैं. बस्तर इलाके में उद्योग लगाने पर हमारा फोकस रहेगा - विष्णुदेव साय, सीएम छग

नक्सलवाद को लेकर भी कही बड़ी बात : सीएम साय ने छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट में उद्योगपतियों को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर संकल्पित है.जल्द ही प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद का समाधान हो जाएगा.इसके लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने डेडलाइन तय कर दी है.हर हाल में प्रदेश में मार्च 2026 तक नक्सलवाद का अंत करना है.

बस्तर क्षेत्र में निवेश पर विशेष प्रोत्साहन :औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कोर सेक्टर की स्टील इकाइयों और अन्य उद्योगों को बड़ी राहत दी गई है. आयरन ओर पर 50% और कोयले पर 100% रॉयल्टी की छूट का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही उद्योगों के चुकाए गए रॉयल्टी और राज्य को मिलने वाले सेस की प्रतिपूर्ति 15 वर्षों तक की जाएगी. साथ ही ग्राम नियानार में 118 एकड़ भूमि पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.

आईआईएम के छात्र नियुक्त होंगे इन्वेस्टमेंट मैनेजर : मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योगपतियों को राज्य सरकार द्वारा विशेष सहूलियतें दी जा रही है. इसके लिए आईआईएम रायपुर के साथ एमओयू (समझौता) करके वहां के पास आउट छात्रों को मुख्यमंत्री औद्योगिक इंटर्नशिप के तहत इन्वेस्टमेंट मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है, जो घर बैठे प्रक्रियाओं को सुगम बनाएंगे. इस कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ की पहल की सराहना करते हुए निवेश की संभावनाओं पर सकारात्मक चर्चा की. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि यह इन्वेस्टर मीट छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.

धान खरीदी केंद्र पर मंडराया हाथियों का खतरा, देसी जुगाड़ से धान बचा रहे कर्मचारी

सनी लियोनी के नाम पर ये शख्स ले रहा था महतारी वंदन योजना के रुपये, बैंक खाता सीज, FIR

डिजिटल अरेस्ट करके महिला को धमकाया, बैंककर्मी की सूझबूझ से ठगे जाने से बची

Last Updated : Dec 23, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.