रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज युवा कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. रापुर नगर निगम के सामने सभा रखी गई है. इस सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता संबोधित कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद हैं.
सभा के बाद मुख्यमंत्री निवास घेराव: इस सभा के बाद युवा कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव का भी कार्यक्रम है. बीजेपी की 1 साल की सरकार में प्रदेश में नशाखोरी और अपराध बढ़ने के आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं. इतना ही नहीं धान खरीदी में वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है.
मैराथन दौड़ कराएगी कांग्रेस : युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में कहा था कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, जिसमें चाकूबाजी, नशाबाजी, धान खरीदी में किसानों के साथ वादाखिलाफी के साथ ही बढ़ती हुई बिजली के बिल जैसे कई मुद्दे शामिल है. इन मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. युवा कांग्रेस 24 तारीख को बिलासपुर में नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ का आयोजन भी करने जा रही है.