ETV Bharat / state

रायपुर में युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, सीएम आवास घेरने की तैयारी - YOUTH CONGRESS PROTEST

रायपुर में युवा कांग्रेस का विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Youth Congress protest
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज युवा कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. रापुर नगर निगम के सामने सभा रखी गई है. इस सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता संबोधित कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद हैं.

सभा के बाद मुख्यमंत्री निवास घेराव: इस सभा के बाद युवा कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव का भी कार्यक्रम है. बीजेपी की 1 साल की सरकार में प्रदेश में नशाखोरी और अपराध बढ़ने के आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं. इतना ही नहीं धान खरीदी में वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है.

मैराथन दौड़ कराएगी कांग्रेस : युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में कहा था कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, जिसमें चाकूबाजी, नशाबाजी, धान खरीदी में किसानों के साथ वादाखिलाफी के साथ ही बढ़ती हुई बिजली के बिल जैसे कई मुद्दे शामिल है. इन मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. युवा कांग्रेस 24 तारीख को बिलासपुर में नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ का आयोजन भी करने जा रही है.

छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने उद्योगपतियों को दिया न्यौता
धान खरीदी केंद्र पर मंडराया हाथियों का खतरा, देसी जुगाड़ से धान बचा रहे कर्मचारी
जीपीएम में पहली बार आदतन गांजा तस्कर पर PIT NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज युवा कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. रापुर नगर निगम के सामने सभा रखी गई है. इस सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता संबोधित कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद हैं.

सभा के बाद मुख्यमंत्री निवास घेराव: इस सभा के बाद युवा कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव का भी कार्यक्रम है. बीजेपी की 1 साल की सरकार में प्रदेश में नशाखोरी और अपराध बढ़ने के आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं. इतना ही नहीं धान खरीदी में वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है.

मैराथन दौड़ कराएगी कांग्रेस : युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में कहा था कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, जिसमें चाकूबाजी, नशाबाजी, धान खरीदी में किसानों के साथ वादाखिलाफी के साथ ही बढ़ती हुई बिजली के बिल जैसे कई मुद्दे शामिल है. इन मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. युवा कांग्रेस 24 तारीख को बिलासपुर में नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ का आयोजन भी करने जा रही है.

छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने उद्योगपतियों को दिया न्यौता
धान खरीदी केंद्र पर मंडराया हाथियों का खतरा, देसी जुगाड़ से धान बचा रहे कर्मचारी
जीपीएम में पहली बार आदतन गांजा तस्कर पर PIT NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.