ETV Bharat / bharat

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में खुलासा, मारे गए 8 नक्सलियों में 16 लाख के इनामी माओवादी शामिल - BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में कुल 16 लाख के आठ नक्सली मारे गए हैं. बस्तर आईजी ने नक्सलियों को चेतावनी दी है. Bounty Maoists Killed

BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में कामयाबी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2025, 8:11 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस ने शवों की पहचान की है. रविवार को इस संदर्भ में बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने मारे गए नक्सलियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी है. इस एनकाउंटर में कुल 8 नक्सली मारे गए हैं. जिनके ऊपर कुल 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

"नक्सली कमलेश नीलकंठ मारा गया": बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि इस मुठभेड़ में नक्सली कमलेश नीलकंठ मारा गया. उसकी उम्र 24 साल थी. उसके ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सली कमलेश माओवादियों के पश्चिम बस्तर संभाग के अंतर्गत गंगालूर क्षेत्र समिति का सदस्य था. जितेंद्र यादव ने इसे सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता बताया है. मुठभेड़ में मारे गयें 05 लाख के इनामी माओवादी पश्चिम बस्तर डिवीजन गंगलूर एरिया कमेटी ACM समेत Militia Company के सदस्य थे. सभी आठों नक्सलियों की पहचान हो गई है.

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर (ETV BHARAT)

मारे गए नक्सलियों की जानकारी: बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में सबसे बड़ा नक्सली कमलेश नीलकंठ था. वह पांच लाख का इनामी था. इसके अलावा अन्य नक्सलियों की जानकारी कुछ इस प्रकार है.

Weapons Recovered In Bijapur Encounter
बीजापुर मुठभेड़ में हथियार बरामद (ETV BHARAT)

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की जानकारी

  1. नक्सली ताती कमलू, उम्र 30 साल, पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर LOS सदस्य, तीन लाख का इनाम
  2. नक्सली मंगल ताती, उम्र 35 साल, पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर LOS सदस्य, तीन लाख का इनाम
  3. नक्सली लच्छु पोटाम, उम्र 40 वर्ष, मिलिशिया कमाण्डर, एक लाख का इनाम
  4. नक्सली शंकर ताती, उम्र 26 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, आरपीसी उपाध्यक्ष, एक लाख का इनाम
  5. नक्सली राजू ताती, पश्चिम बस्तर डिवीजन, सावनार आरपीसी उपाध्यक्ष, एक लाख का इनाम
  6. विज्जू पदम, उम्र 22 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, मिलिशिया कंपनी सदस्य, एक लाख का इनाम
  7. सन्नू ताती, उम्र 40 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, जनताना सरकार कमाण्डर सावनार, एक लाख का इनाम

"भारी संख्या में हथियार बरामद": मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने भारी संख्या में हथियार बरामद किया है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल और एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) बरामद किया गया है. इसके अलावा 10 गोले, दो 12 बोर राइफल, चार मज़ल-लोडिंग राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं

प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़ दें. वें समाज की मुख्य धारा से जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें- सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़का गांव के पास जंगल में शनिवार को मुठभेड़ हुई. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान प्रतिबंधित माओवादी संगठन के आठ सदस्यों को फोर्स के जवानों ने मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी घायल हुए. कुल 16 लाख के इनामी नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ में नक्सली कमलेश नीलकंठ ढेर हुआ है- डॉक्टर जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर

साल 2025 में नक्सल मोर्चे पर कितनी मिली कामयाबी?: बस्तर पुलिस से दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2025 में नक्सल मोर्चे पर अब तक अलग अलग मुठभेड़ में बस्तर सहित पूरे राज्य में 49 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 33 नक्सली बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मारे गए हैं. विगत 32 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गए हैं. 20 और 21 जनवरी को गरियाबंद एनकाउंटर में कुल 16 नक्सली मारे गए. साल 2024 में कुल 219 नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स को सफलता मिली.

दंतेवाड़ा में बारूदी साजिश नाकाम, अरनपुर में माओवादियों का लगाया IED डिफ्यूज

गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर: इनामी माओवादी चलपति की डेडबॉडी लेने पहुंचे उनके ससुर, अन्य नक्सलियों का भी हुआ पोस्टमार्टम

बीजापुर में 36 लाख के हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, बस्तर में फोर्स का फुल एक्शन जारी

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आठ नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद

गुजरात में भीषण हादसा, त्र्यंबकेश्वर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 7 की मौत

बीजापुर: बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस ने शवों की पहचान की है. रविवार को इस संदर्भ में बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने मारे गए नक्सलियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी है. इस एनकाउंटर में कुल 8 नक्सली मारे गए हैं. जिनके ऊपर कुल 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

"नक्सली कमलेश नीलकंठ मारा गया": बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि इस मुठभेड़ में नक्सली कमलेश नीलकंठ मारा गया. उसकी उम्र 24 साल थी. उसके ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. नक्सली कमलेश माओवादियों के पश्चिम बस्तर संभाग के अंतर्गत गंगालूर क्षेत्र समिति का सदस्य था. जितेंद्र यादव ने इसे सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता बताया है. मुठभेड़ में मारे गयें 05 लाख के इनामी माओवादी पश्चिम बस्तर डिवीजन गंगलूर एरिया कमेटी ACM समेत Militia Company के सदस्य थे. सभी आठों नक्सलियों की पहचान हो गई है.

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर (ETV BHARAT)

मारे गए नक्सलियों की जानकारी: बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में सबसे बड़ा नक्सली कमलेश नीलकंठ था. वह पांच लाख का इनामी था. इसके अलावा अन्य नक्सलियों की जानकारी कुछ इस प्रकार है.

Weapons Recovered In Bijapur Encounter
बीजापुर मुठभेड़ में हथियार बरामद (ETV BHARAT)

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की जानकारी

  1. नक्सली ताती कमलू, उम्र 30 साल, पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर LOS सदस्य, तीन लाख का इनाम
  2. नक्सली मंगल ताती, उम्र 35 साल, पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर LOS सदस्य, तीन लाख का इनाम
  3. नक्सली लच्छु पोटाम, उम्र 40 वर्ष, मिलिशिया कमाण्डर, एक लाख का इनाम
  4. नक्सली शंकर ताती, उम्र 26 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, आरपीसी उपाध्यक्ष, एक लाख का इनाम
  5. नक्सली राजू ताती, पश्चिम बस्तर डिवीजन, सावनार आरपीसी उपाध्यक्ष, एक लाख का इनाम
  6. विज्जू पदम, उम्र 22 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, मिलिशिया कंपनी सदस्य, एक लाख का इनाम
  7. सन्नू ताती, उम्र 40 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन, जनताना सरकार कमाण्डर सावनार, एक लाख का इनाम

"भारी संख्या में हथियार बरामद": मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने भारी संख्या में हथियार बरामद किया है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल और एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) बरामद किया गया है. इसके अलावा 10 गोले, दो 12 बोर राइफल, चार मज़ल-लोडिंग राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं

प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़ दें. वें समाज की मुख्य धारा से जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें- सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़का गांव के पास जंगल में शनिवार को मुठभेड़ हुई. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान प्रतिबंधित माओवादी संगठन के आठ सदस्यों को फोर्स के जवानों ने मार गिराया गया. इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी घायल हुए. कुल 16 लाख के इनामी नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ में नक्सली कमलेश नीलकंठ ढेर हुआ है- डॉक्टर जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर

साल 2025 में नक्सल मोर्चे पर कितनी मिली कामयाबी?: बस्तर पुलिस से दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2025 में नक्सल मोर्चे पर अब तक अलग अलग मुठभेड़ में बस्तर सहित पूरे राज्य में 49 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 33 नक्सली बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मारे गए हैं. विगत 32 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गए हैं. 20 और 21 जनवरी को गरियाबंद एनकाउंटर में कुल 16 नक्सली मारे गए. साल 2024 में कुल 219 नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स को सफलता मिली.

दंतेवाड़ा में बारूदी साजिश नाकाम, अरनपुर में माओवादियों का लगाया IED डिफ्यूज

गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर: इनामी माओवादी चलपति की डेडबॉडी लेने पहुंचे उनके ससुर, अन्य नक्सलियों का भी हुआ पोस्टमार्टम

बीजापुर में 36 लाख के हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, बस्तर में फोर्स का फुल एक्शन जारी

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आठ नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद

गुजरात में भीषण हादसा, त्र्यंबकेश्वर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 7 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.