दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी करने वाले युवक और युवतियों के लिए अच्छा मौका है. दंतेवाड़ा में कार्यालय जिला मिशन समन्वयक और समग्र शिक्षा विभाग के तहत वैकेंसी निकाली गई है. यहां समग्र शिक्षा विभाग के तहत संचालित स्कूल आस्था विद्या मंदिर में वैकेंसी आई है. आस्था विद्या मंदिर आवासीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जवांगा में प्रिंसिपल पद के लिए वैकेंसी निकली है. इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू की तारीख में बदलाव कर इसे 10 फरवरी की जगह 12 फरवरी किया गया है.
31 जनवरी 2025 को संशोधित आदेश जारी: आस्था विद्या मंदिर आवासीय में प्राचार्य के लिए निकली वैकेंसी को लेकर संशोधित आदेश 31 जनवरी 2025 को जारी किया गया है. पहले इस पद पर आवेदन की तिथि 10 फरवरी 2025 थी. इस वैकेंसी की तिथि को बढ़ाकर 12 फरवरी 2025 किया गया है. 12 फरवरी 2025 को इस पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. पहले यह इंटरव्यू 10 फरवरी को आयोजित किया जाना था. प्रिंसिपल पद पर निकाली गई वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर रहेगी. इसमें चयनित उम्मीदवार को संविदा पर रखा जाएगा.
योग्यताएं और वेतन के बारे में जानकारी: जवांगा के आस्था विद्या मंदिर आवासीय अंग्रेजी माध्यम में प्राचार्य के पद पर जो वैकेंसी निकली है. उसके लिए वेतन 80 हजार रुपये प्रतिमाह रखी गई है. कुल एक पद पर वैकेंसी निकाली गई है. इस पद के लिए जो जरूरी योग्यता रखी गई है. वह किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड होना अनिवार्य है. इसके अलावा एजुकेशन में एमए, एएड और एजुकेशन में पीएचडी करने वाले अभ्यर्थी भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बाल विकास में पीएचडी करने वाले भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अनुभव की बात करें तो सीबीएसई से जुड़े एजुकेशनल संस्था में दस साल तक का अनुभव होना अनिवार्य है. इसके अलावा सीबीएसई से जुड़े मान्यता प्राप्त स्कूलों में दस साल तक शिक्षक कार्य का अनुभव होना जरूरी है.
प्राचार्य पद के लिए मजबूत लीडरशिप स्किल और कम्यूनिकेशन स्किल का होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अंग्रेजी और हिंदी में धारा प्रवाह बोलने की क्षमता होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो प्राचार्य पद के लिए आयु सीमा 35 से 65 साल रखी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक समग्र शिक्षा जिला दक्षिण बस्तर विभाग से संपर्क कर सकते हैं.