राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 लोग घायल - government land in Jhalawar - GOVERNMENT LAND IN JHALAWAR

झालावाड़ जिले में खाली सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घटना में 12 लोग घायल हुए हैं.

DISPUTE BETWEEN TWO PARTIES,  DISPUTE OVER GOVERNMENT LAND
झालावाड़ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष. (ETV Bharat jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 7, 2024, 4:31 PM IST

झालावाड़ःजिले में दांगीपुरा थाना क्षेत्र के बामन गांव में खाली सरकारी भूमि पर हक जताने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस बीच दोनो पक्षों में जमकर लाठी-भाटा जंग हुई, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को मनोहरथाना कस्बे के प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने दो घायलों को झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

सरकारी जमीन को लेकर विवादः दांगीपुरा थाना प्रभारी सत्यनारायण गोचर ने बताया कि क्षेत्र में बामन गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर दो पक्ष अपना हक जता रहे थे. इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं, गंभीर रूप से दो घायलों का इलाज झालावाड़ के जिला अस्पताल में जारी है.

पढ़ेंः जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीट कर हत्या - 2 Groups Clashed over Land Dispute

पुलिस कर रही जांचःउन्होंने बताया कि इस मामले में बामन गांव निवासी कलाम खान तथा दूसरे पक्ष की ओर से जमील ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज करवाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों का पर्चा बयान लेते हुए उनका मेडिकल कराया गया है. सत्यनारायण गोचर ने बताया कि अभी इस मामले में किसी को डिटेन नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details