पचपेड़ी हॉस्टल की समस्या 15 दिन में होगी दूर, कलेक्टर ने छात्राओं को दिलाया भरोसा - Pachpedi hostel Girl met collector - PACHPEDI HOSTEL GIRL MET COLLECTOR
बिलासपुर के पचपेड़ी हॉस्टल में समस्याओं से यहां की छात्राएं परेशान हैं. मंगलवार को कलेक्टर अवनीश शरण से छात्राओं ने मुलाकात की है. जिसके बाद कलेक्टर ने हॉस्टल की समस्याओं को जल्द दूर करने की बात कही है.
छात्राओं ने की बिलासपुर कलेक्टर से मुलाकात (ETV Bharat)
बिलासपुर: कलेक्टर अवनीश शरण से मस्तूरी के पचपेड़ी कन्या छात्रावास की बच्चियों ने मंगलवार शाम को मुलाकात की. इस दौरान कलेक्टर ने बच्चियों को आगामी 15 दिनों के अंदर समस्या का हल करने का भरोसा दिलाया. कलेक्टर ने छात्राओं को पढ़ाई के टिप्स भी दिए.
कलेक्टर अवनीश शरण से मिली छात्राएं: पचपेड़ी छात्रावास की छात्राएं मंगलवार देर शाम बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंची. यहां छात्राओं ने कलेक्टर से अपनी समस्याएं बताई. कलेक्टर ने भी छात्राओं की समस्या को इत्मीनान से सुना. साथ ही 15 दिनों में समस्या के हल का भरोसा दिलाया. छात्राओं ने कलेक्टर को निरीक्षण के लिए छात्रावास आने का आग्रह किया. इस पर कलेक्टर ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए अक्टूबर के पहले सप्ताह में आने और साथ में बैठकर भोजन करने की बात कही.
"छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है. मेन्यू के हिसाब से छात्राओं को भोजन नहीं मिलता है.ये भाजपा सरकार की नाकामी है, जिसके कारण छात्राओं को सड़क पर उतरना पड़ा. मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में भारी अव्यवस्था है. कहीं शिक्षकों की कमी है, तो कहीं गुणवत्ता युक्त भोजन की कमी है. स्कूलों में जल भराव हो रहा है. भवन जर्जर हो चुके हैं. छत से पानी टपक रहा है. सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. इसे भाजपा सरकार दुरुस्त करने में फेल साबित हो रही है." -दिलीप लहरिया, विधायक, मस्तूरी विधानसभा
15 दिनों में समस्या निराकरण का आश्वासन: इस दौरान कलेक्टर ने सभी छात्राओं को करियर को लेकर मार्गदर्शन भी दिया. साथ ही मन लगाकर पढ़ाई में ध्यान लगाए जाने की बात कही. कलेक्टर ने छात्राओं को कहा, " आपलोग मन लगाकर पढ़ाई करो. सफलता आपके कदम चूमेगी. आपकी हर इच्छा पूरी होगी.15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण होगा." कलेक्टर से मिले आश्वासन के बाद सभी छात्राएं खुश नजर आईं. दूसरी तरफ मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया ने छात्राओं की समस्याओं और मांगों की जानकारी ली. विधायक ने छात्राओं की मांग को जायज ठहराया.