कांस्टेबल को कार चालक ने 100 मीटर घसीटा जोधपुर. शहर में कार चालकों को यातायात पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. यातायात नियमों को तोड़ने में माहिर तो है ही, साथ ही यातायात पुलिस कर्मी से बचने के लिए वो हमले करने में भी पीछे नहीं हटते. जबकि पुलिस के पास डिजिटल चालान करने के लिए कैमरे लगे है. बावजूद इसके, पुलिस कर्मी उनको रोकने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं. ताजा मामला शाम 5 बजे मेडिकल कॉलेज चौराहे का है, जहां मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चला रहे चालक को ट्रैफिक कांस्टेबल ने रोकने की कोशिश की तो उसने कार दौड़ा दी.
इस बीच कांस्टेबल ने गाड़ी का गेट पकड़ लिया, लेकिन वह नहीं रुका और कांस्टेबल को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस दौरान कांस्टेबल का हाथ छूट गया और वह सड़क पर पलटी खाकर गिर गया. उसके पैर में चोट लगी है. कार चालक जलजोग चौराहे से महावीर सर्किल व दल्ले खां की चक्की की तरफ से फरार हो गया. पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं सकी. पुलिस ने शास्त्रीनगर थाने में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
इसे भी पढ़ें-डीग में हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़े दो पुलिसकर्मी, जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो
सिग्नल पर तैनात कांस्टेबल बीरमाराम ने बताया कि मेडिकल चौराहे पर हैड कांस्टेबल मुकेश व एक होमगार्ड के साथ ड्यूटी पर थे. महावीर सर्किल से यूपी नंबर की कार से एक चालक फोन पर बात करते दिखा, साथ में वह सिग्नल तोड़ आगे बढ़ रहा था. उसे गाड़ी पीछे करने और मोबाइल रखने को कहा गया. इस बीच हम चालान की तैयारी कर रहे थे. चालक ने कार पीछे ली. इतने में बीरमाराम भी पास में आ गए, लेकिन चालक ने कार दौड़ा दी. हेड कांस्टेबल तो कार के आगे से हट गए, लेकिन कार का दरवाजा पकड़ लिया.
वहां से जलजोग चौराहे की तरफ करीब 100 मीटर तक कार चालक उन्हें घसीटते ले गया. इतने में उनका हाथ छूट गया और वे सड़क पर गिर गए. चालक ने कार नहीं रोकी और वह भाग गया. उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी को ही सीएचबी ट्रैफिक सिग्नल पर कांस्टेबल सुशील कुमार ने एसयूवी चालक को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उसे टक्कर मारकर गाड़ी भगा दी. सुशील गाड़ी के बोनट पर चढ़ गए थे फिर भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी थी.