जयपुर: महिलाओं के स्वास्थ्य, कल्याण और सुरक्षा को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय परामर्श का आयोजन हुआ. इसका उद्देश्य राजस्थान और केरल में मसाला क्षेत्र में काम करने वाली ग्रामीण महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाना है. सरकारी अधिकारी, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता, भागीदार, शोधकर्ता और विशेषज्ञ इस परामर्श में शामिल हुए. महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में चर्चा की गई.
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि देश में यूएन की ओर से महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसे बिंदी इंटरनेशनल एनजीओ द्वारा मंजरी फाउंडेशन, थिंकथ्रू कंसल्टिंग और वायनाड सोशल सर्विस सोसाइटी जैसे भागीदारों के साथ मिलकर लागू किया जा रहा है. यह कार्यक्रम प्रत्येक राज्य में दो जिलों में चलाया जा रहा है.