खूंटीःलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा की ओर से सूची जारी किए जाने के बाद चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा ने खूंटी सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को फिर से मैदान में उतारा है. खूंटी लोकसभा सीट से अर्जुन मुंडा के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपाइयों में उत्साह का माहौल है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संगठन में भी चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार कांग्रेस आलाकमान खूंटी लोकसभा सीट से किसे टिकट देगी.
झारखंड कांग्रेस प्रभारी कल खूंटी दौरे पर
झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर मंगलवार को खूंटी पहुंचेंगे. गुलाम अहमद मीर बुधवार को खूंटी के गोल्डन पैलेस में लोकसभा क्षेत्र से जुड़े जिलाध्यक्षों सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारी पर मंत्रणा करेंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, विधायक दल के नेता और प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. वहीं बैठक की तैयारियों का जायजा लेने कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की खूंटी पहुंचे थे. उन्होंने खूंटी कांग्रेस के पदाधिकारियों को कल के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया था.
कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर तीन नामों की चर्चा
खूंटी में होने वाली कांग्रेस की बैठक में खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से कौन उम्मीदवार होगा यह तय हो सकता है. हालांकि प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह प्रदेश स्तर का मामला है और हमलोग इस विषय पर कुछ नहीं बोल सकते. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व आदिवासी महिला नेत्री दयामनी बारला ने कांग्रेस का दामन थामा था. दयामनी के कांग्रेस में आने से कयास लगाए जाने लगा कि उन्हें टिकट मिल सकता है, लेकिन मंगलवार की बैठक के बाद स्पष्ट हो सकता है कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन हो सकता है.
पिछले लोकसभा चुनाव में मात्र 1445 वोटों के अंतर से चुनाव जीते से अर्जुन मुंडा