ETV Bharat / state

जेएमएम प्रत्याशी निजामुद्दीन के पक्ष में AIMM ने जारी किया फतवा, प्राथमिकी दर्ज - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

गिरिडीह जिले में अभी तक आदर्श आचार संहिता की पांच प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.

FIR lodged for AIMM issuing fatwa in favour of JMM candidate in Giridih
झामुमो प्रत्याशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 10:58 PM IST

गिरिडीहः विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में फतवा जारी करना महंगा पड़ा है. गिरिडीह जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और धनवार थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया गया है. यह प्राथमिकी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया है. प्राथमिकी में ऑल इंडिया मोमिन मुवमेंट के अध्यक्ष फैयाज अहमद रजा एवं संयुक्त सचिव रसिद अंसारी को अभियुक्त बनाया गया है. इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल धनवार विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद ऑल इंडिया मोमिन मुवमेंट के अध्यक्ष फैयाज अहमद रजा एवं संयुक्त सचिव रसिद अंसारी ने एक नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया कि धनवार विधानसभा के निजामुद्दीन अंसारी के अलावा जो भी मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा होगा वह बाबुलाल मरांडी और भाजपा का एजेंट होगा, ऐसे उम्मीदवारों पर भरोसा ना करें.

fir-lodged-for-aimm-issuing-fatwa-in-favour-of-jmm-candidate-in-giridih
पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज की प्रति (ETV Bharat)

प्रशासन द्वारा प्रेस रिलीज जारी करते बताया गया कि तंजीम मोजदी देअल फेसानी के पदाधिकारी वाट्सएप एवं फेसबुक में भ्रामक एवं झूठा खबर फैलाकर लोगों को उकसाने एवं दिग्भ्रमित करने का काम कर रहें हैं. यह मामला आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का है. इस संबंध में बीएनएस एक्ट एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित कुल 5 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

निजामुद्दीन से होगी पूछताछ

इधर बताया गया कि इस मामले में जेएमएम के प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी से भी पूछताछ की जा सकती है. जांच अधिकारी यह जानकारी लेंगे कि ऑल इंडिया मोमिन मुवमेंट ने जो नोटिस जारी किया गया है उसपर क्या प्रत्याशी की भी सहमति है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम कुछ वीडियो फुटेज को भी खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, कांग्रेस ने भी सीता सोरेन पर किया केस

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: आचार संहिता उलंघन मामले मे डॉ अजय और शिव शंकर के खिलाफ केस दर्ज

गिरिडीहः विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में फतवा जारी करना महंगा पड़ा है. गिरिडीह जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और धनवार थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया गया है. यह प्राथमिकी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया है. प्राथमिकी में ऑल इंडिया मोमिन मुवमेंट के अध्यक्ष फैयाज अहमद रजा एवं संयुक्त सचिव रसिद अंसारी को अभियुक्त बनाया गया है. इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल धनवार विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद ऑल इंडिया मोमिन मुवमेंट के अध्यक्ष फैयाज अहमद रजा एवं संयुक्त सचिव रसिद अंसारी ने एक नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया कि धनवार विधानसभा के निजामुद्दीन अंसारी के अलावा जो भी मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा होगा वह बाबुलाल मरांडी और भाजपा का एजेंट होगा, ऐसे उम्मीदवारों पर भरोसा ना करें.

fir-lodged-for-aimm-issuing-fatwa-in-favour-of-jmm-candidate-in-giridih
पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज की प्रति (ETV Bharat)

प्रशासन द्वारा प्रेस रिलीज जारी करते बताया गया कि तंजीम मोजदी देअल फेसानी के पदाधिकारी वाट्सएप एवं फेसबुक में भ्रामक एवं झूठा खबर फैलाकर लोगों को उकसाने एवं दिग्भ्रमित करने का काम कर रहें हैं. यह मामला आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का है. इस संबंध में बीएनएस एक्ट एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित कुल 5 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

निजामुद्दीन से होगी पूछताछ

इधर बताया गया कि इस मामले में जेएमएम के प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी से भी पूछताछ की जा सकती है. जांच अधिकारी यह जानकारी लेंगे कि ऑल इंडिया मोमिन मुवमेंट ने जो नोटिस जारी किया गया है उसपर क्या प्रत्याशी की भी सहमति है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम कुछ वीडियो फुटेज को भी खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, कांग्रेस ने भी सीता सोरेन पर किया केस

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: आचार संहिता उलंघन मामले मे डॉ अजय और शिव शंकर के खिलाफ केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.