खूंटी : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 159वीं जयंती पर उनके जन्मस्थली उलिहातू में कार्यक्रम होगा. इस बार आदर्श आचार संहिता के कारण कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर तैयारी की गयी है. उनकी जन्मस्थली को सजाया गया है.
पूर्व केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय मंत्री अर्जुन मुंडा, तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा आज बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा भारत सरकार के निर्देश पर भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के उप महानिदेशक अंशु सिंह जयंती के अवसर पर उलिहातू आएंगे. अंशु सिंह भगवान बिरसा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. खूंटी डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग से अनुमति लेकर भारत सरकार का कोई अधिकारी उलिहातू आएगा.
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के लोग राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकते हैं. इसलिए कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया जाएगा. जयंती को लेकर बिरसा ओड़ा परिसर और बिरसा मुंडा कॉम्प्लेक्स को फूलों से खूबसूरती से सजाया गया है, परिसर में लॉरी बल्ब लगाए गए हैं.
बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने बताया कि जयंती के अवसर पर परिवार के लोग सबसे पहले बिरसा ओड़ा और प्रतिमा का पाहनों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज से शुद्धिकरण करेंगे, तब पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद गांव के आम लोग और प्रशासनिक अधिकारी शहीद बिरसा मुंडा को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
इस अवसर पर बिरसाइत समुदाय के लोग भी आकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. जयंती के अवसर पर आसपास के गांवों के ग्रामीण और दूर-दूर से आए लोग, पुरुष, महिलाएं और बच्चे हर्षोल्लास और नृत्य-संगीत के साथ उनकी जयंती मनाएंगे.
यह भी पढ़ें:
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, क्यों होती है इनकी पूजा, यहां जानिए
24 साल का हुआ झारखंड, स्थापना दिवस आज, चुनावी सरगर्मियों के बीच फीका हुआ जश्न
झारखंड स्थापना दिवस, राष्ट्रपति, पीएम और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, जयंती पर भगवान बिरसा को किया नमन