ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: हेमंत के गढ़ में चंपाई, कहा- संथाल परगना को घुसपैठियों से किया जाएगा मुक्त - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

चंपाई सोरेन जामताड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने संथाल परगना को बांग्लादेशी घुसपैठ से बचाने की बात कही.

Bangladeshi infiltration in Santhal
चंपाई सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2024, 8:50 AM IST

जामताड़ा: दूसरे चरण के चुनाव को लेकर संथाल परगना में पार्टी के सभी बड़े नेता प्रचार में जुट गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन देर रात संथाल का दौरा करने जामताड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा जीत रही है. पूरे झारखंड में भाजपा की लहर है और संथाल परगना को घुसपैठ से बचाना है.

चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड चुनाव के पहले चरण में सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत तय है. झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसे रोकना होगा. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (Etv Bharat)

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि संथाल परगना को बांग्लादेशी घुसपैठ से बचाना है. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ को सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि संथाल आदिवासियों की जिस जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया है, उसे वापस करना होगा. यह सिदो कान्हू की धरती है. यहां की सामाजिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इसे बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि जब ब्रिटिश साम्राज्य आदिवासी परंपरा को नष्ट नहीं कर सका तो अब आदिवासी समाज इसे नष्ट नहीं होने देगा. बांग्लादेशी घुसपैठ को पनपने नहीं दिया जाएगा. अब हम इसे अलविदा कहेंगे.

पहले चरण का चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण के चुनाव मतदान के लिए संथाल परगना की सभी विधानसभा सीटों पर फोकस है. संथाल को झामुमो का गढ़ माना जाता है. इस गढ़ को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है. वहीं झामुमो अपने गढ़ को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और चंपाई सोरेन ने किया मतदान, लोगों से बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: चंपाई सोरेन और गणेश महली के बीच महामुकाबला, दो बार बेहद कम अंतर से जीते चंपाई

Jharkhand Election 2024: चंपाई, बसंत, कल्पना, गीता, सीता, मीरा का सामना किससे, हेमंत से कौन लेगा टक्कर? बाबूलाल की बल्ले-बल्ले

जामताड़ा: दूसरे चरण के चुनाव को लेकर संथाल परगना में पार्टी के सभी बड़े नेता प्रचार में जुट गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन देर रात संथाल का दौरा करने जामताड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा जीत रही है. पूरे झारखंड में भाजपा की लहर है और संथाल परगना को घुसपैठ से बचाना है.

चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड चुनाव के पहले चरण में सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत तय है. झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसे रोकना होगा. उन्होंने दावा किया कि झारखंड में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (Etv Bharat)

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि संथाल परगना को बांग्लादेशी घुसपैठ से बचाना है. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ को सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि संथाल आदिवासियों की जिस जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया है, उसे वापस करना होगा. यह सिदो कान्हू की धरती है. यहां की सामाजिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इसे बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि जब ब्रिटिश साम्राज्य आदिवासी परंपरा को नष्ट नहीं कर सका तो अब आदिवासी समाज इसे नष्ट नहीं होने देगा. बांग्लादेशी घुसपैठ को पनपने नहीं दिया जाएगा. अब हम इसे अलविदा कहेंगे.

पहले चरण का चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण के चुनाव मतदान के लिए संथाल परगना की सभी विधानसभा सीटों पर फोकस है. संथाल को झामुमो का गढ़ माना जाता है. इस गढ़ को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है. वहीं झामुमो अपने गढ़ को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और चंपाई सोरेन ने किया मतदान, लोगों से बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: चंपाई सोरेन और गणेश महली के बीच महामुकाबला, दो बार बेहद कम अंतर से जीते चंपाई

Jharkhand Election 2024: चंपाई, बसंत, कल्पना, गीता, सीता, मीरा का सामना किससे, हेमंत से कौन लेगा टक्कर? बाबूलाल की बल्ले-बल्ले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.