रांची: प्रतिष्ठित संस्थान बीआईटी मेसरा का दीक्षांत समारोह 16 नवंबर शनिवार को होने जा रहा है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की मौजूदगी में आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह में प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक पद्म भूषण डॉ. बीएन सुरेश जो वर्तमान में भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुवनंतपुरम के संस्थापक, निदेशक और कुलपति हैं उनका मुख्य संबोधन होगा.
अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. बीएन सुरेश दीक्षांत समारोह में 'अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति और भविष्य के लिए उसके प्रभावों पर उनकी अंतर्दृष्टि का बेसब्री से इंतजार है' विषय पर विस्तार से विचार रखेंगे. जीपी बिरला ऑडिटोरियम में करीब 6 घंटे तक चलने वाले इस दीक्षांत समारोह में बीआईटी मेसरा के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष और जाने-माने उद्योगपति सीके बिरला भी उपस्थित रहेंगे. दीक्षांत समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सुदीप दास ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
17 गोल्ड सहित 2715 को मिलेगा अवार्ड
बीआईटी मेसरा के 34वें दीक्षांत समारोह में 17 गोल्ड मेडल के साथ कुल 2715 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. प्रोफेसर सुदीप दास ने बताया कि बीआईटी मेसरा के रांची मेसरा मुख्य परिसर के अलावा पटना, देवघर, लालपुर, नोएडा और जयपुर ब्रांच में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसमें पीएचडी में 103, पीजी में 636, यूजी में 1824 और डिप्लोमा कोर्स में 152 विद्यार्थी को डिग्री प्रदान की जाएगी. प्रोफेसर सुदीप दास के अनुसार यह वैसे विद्यार्थी हैं जो 17 अगस्त 2023 से 8 अक्टूबर 2024 के बीच विभिन्न विषयों और पाठ्यक्रमों में सफल हुए हैं. डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों में सर्वाधिक बीआईटी मेसरा मुख्य परिसर के छात्र हैं जिनकी संख्या 1300 है.
यह भी पढ़ें: