रांची:राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी रांची में हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, वहीं कई जगह पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.
इन इलाकों में सुबह से बिजली गुल
जिन इलाकों में बिजली शनिवार सुबह से बाधित है उनमें कोकर सुंदर विहार, न्यू नगर बांधगाड़ी रोड नंबर 5, लालपुर, सेंट पॉल कॉलेज के पास बहू बाजार का इलाका, जगन्नाथ विहार पुंदाग, लटमा रोड, सिंह मोड़, मोरहाबादी आदि शामिल हैं.
पेड़ गिरने से बिजली तार टूटे
कुछ इलाकों में बिजली तार और ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने की वजह से बिजली बाधित है तो कुछ इलाकों में ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई है. इस कारण कई इलाकों में बिजली गुल है. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है.
फॉल्ट को दुरुस्त करने में जुटा विभाग
वहीं बिजली फॉल्ट को दुरुस्त करने में जेबीवीएनएल के पदाधिकारी और कर्मी जुटे हुए हैं. रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव के अनुसार जहां-जहां पेड़ गिरने की वजह से बिजली बाधित है या ट्रांसफार्मर में खराबी की शिकायत आई है उसे दूर करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है. अतिरिक्त मानव बल को इस कार्य में लगाया गया है.