झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में आफत की बारिश, जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप - Disasterous Rain

Power supply disrupted in Ranchi. रांची में मूसलाधार बारिश का असर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा है. कई जगह बिजली तार पर पेड़ गिरने की वजह से घंटों से बिजली गुल है. विभाग फॉल्ट को दुरुस्त करने के कार्य में युद्धस्तर पर जुटा है.

Disasterous Rain
रांची में बारिश के दौरान गिरा पेड़ा और खराब ट्रांसफार्मर. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 12:59 PM IST

रांची:राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी रांची में हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, वहीं कई जगह पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.

इन इलाकों में सुबह से बिजली गुल

जिन इलाकों में बिजली शनिवार सुबह से बाधित है उनमें कोकर सुंदर विहार, न्यू नगर बांधगाड़ी रोड नंबर 5, लालपुर, सेंट पॉल कॉलेज के पास बहू बाजार का इलाका, जगन्नाथ विहार पुंदाग, लटमा रोड, सिंह मोड़, मोरहाबादी आदि शामिल हैं.

पेड़ गिरने से बिजली तार टूटे

कुछ इलाकों में बिजली तार और ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने की वजह से बिजली बाधित है तो कुछ इलाकों में ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई है. इस कारण कई इलाकों में बिजली गुल है. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है.

फॉल्ट को दुरुस्त करने में जुटा विभाग

वहीं बिजली फॉल्ट को दुरुस्त करने में जेबीवीएनएल के पदाधिकारी और कर्मी जुटे हुए हैं. रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव के अनुसार जहां-जहां पेड़ गिरने की वजह से बिजली बाधित है या ट्रांसफार्मर में खराबी की शिकायत आई है उसे दूर करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है. अतिरिक्त मानव बल को इस कार्य में लगाया गया है.

जलजमाव के कारण काम में आ रही परेशानी

राजधानी के विभिन्न पावर सब स्टेशन में विशेष टीम बनाई गई है, जो सूचना मिलते ही तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए रवाना हो गई हैं. राजधानी क्षेत्र में पावर सप्लाई निर्बाध बनी रहे इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. निचले इलाके में जलजमाव होने की वजह से कर्मियों को कार्य करने में थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद टेक्नीशियन कार्य में जुटे हुए हैं.

रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव कहा कि सुरक्षा लिहाज से समय-समय पर लोकल स्तर पर लोड शेडिंग की जा रही है, न कि बिजली की कमी की वजह से. उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी तरह की शिकायत हो तो वे विभाग के व्हाट्सएप नंबर के जरिए संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची में भारी बारिश, कई घरों में घुसा पानी, दर्जनों लोग फंसे, रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ को उतारा गया - Heavy rain in Ranchi

झारखंड में मूसलाधार बारिशः 3 अगस्त को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश - Heavy rain

भारी बारिश से निरसा के झिलिया में आई बाढ़, कई घरों में घुसा पानी, जान बचाने के लिए लोग ले रहे हैं दूसरी जगह शरण - flood in Jhiliya

ABOUT THE AUTHOR

...view details