देवघरः गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर में पत्रकारों से बात की. इस प्रेस वार्ता में उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने हेमंत सोरेन पर आदिवासियों का मसीहा बनने का दिखावा करने का आरोप लगाया. उन्होंने हाल में हुए प्रदेश के प्रशासनिक फेरबदल को लेकर भी हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लिया.
सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कास्ट और शेड्यूल कास्ट को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने वर्तमान में मुख्य सचिव को हटाने के साथ साथ अनुराग गुप्ता को डीजीपी बनाने को लेकर भी जमकर निशाना साधा. इसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करार दिया. इसके अलावा निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम उनको न तो सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, न यूपीएससी और न ही चुनाव आयोग पर भरोसा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद हेमंत सोरेन ने मेरे इशारे पर ही उनको हटा दिया.
निशिकांत दुबे ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन सिर्फ आदिवासियों और पिछड़ों के मसीहा बनने का दिखावा करते हैं. लेकिन वे सिर्फ बाहरी लोगों से घिरे हुए हैं. उन्होंने अमित अग्रवाल, सुनील श्रीवास्तव और पिंटू दुबे समेत कइयों के नाम गिनाते हुए कहा कि ये लोग कब से झारखंड और आदिवासी हो गये हैं. हेमंत सरकार ने इन लोगों के साथ मिलकर यहां की नौकरी बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को बांट दी है.
निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर आज देवघर के एसपी अपनी जिम्मेदारी दूसरे अधिकारी को नहीं देते हैं तो उनके ऊपर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव की भाजपा की तैयारियों को लेकर निशिकांत दुबे ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी संथाल की सीटों पर विजयी होगी. सभी 18 सीटों पर भाजपा जीत का परचम जरूर लहराएगी.
इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की हेमंत सोरेन को नसीहत, कहा- राजनीति अपनी जगह और परिवार अपनी जगह
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सांसद निशिकांत दुबे का गोड्डा डीसी पर बड़ा आरोप, कहा, इनके रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं