लातेहार: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार घुसपैठियों की सरकार है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सनातन की रक्षा का चुनाव है.
दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा शनिवार को लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनिका हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव सनातन की रक्षा का चुनाव है. यह चुनाव झारखंड के रक्षा का चुनाव है. यदि बीजेपी हार जाएगी तो सनातन और झारखंड हार जाएगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड में अभीं घुसपैठियों की सरकार चल रही है. झारखंड में बांग्लादेश से आए लोग जनसंख्या बढ़ा रहे हैं और झारखंडियों के हक और अधिकार को लूट रहे हैं. यहां के अस्मिता को भी लूट रहे हैं.
हिमंत विस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को यही लगता है कि जितने घुसपैठिए यहां आएंगे, उतना अधिक उनका वोट बैंक बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त किया जाएगा. घुसपैठ को खत्म करने के लिए झारखंड में कानून बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों के द्वारा यदि आदिवासी महिलाओं से विवाह किया जाएगा, तो उनके बच्चों को आदिवासियों का दर्जा नहीं दिया जाएगा.
उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज पलामू और लातेहार में सोने से महंगा बालू हो गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही माफिया राज खत्म किया जाएगा और गरीबों के लिए बालू पूरी तरह मुफ्त होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने वर्ष 2019 में अपने पिताजी की कसम खाकर जो घोषणा की थी कि इनमें से एक भी घोषणा पूरा नहीं की, उनको भी अपमानित करने का काम किया.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में झारखंड राज्य में युवाओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है परीक्षाओं में पेपर लीक कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पेपर लीक करने वाले लोगों को धक्के मार कर जेल भेजा जाएगा. उन्होंने मइया सम्मान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को चुनाव के दौरान यह योजना याद आई परंतु बुजुर्गों की पेंशन काट दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही बुजुर्गों को 3000 रुपया पेंशन मिलेगा और बहनों को 2100 रुपया दिया जाएगा.
भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष ने भी किया संबोधित
इस मौके पर भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने भी संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में लुटेरों की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. कार्यक्रम में मनिका विधानसभा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह ने भी सम्बोधित किया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, मोती प्रसाद सोनी,लोजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पासवान, आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडेय समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री बंसी यादव ने किया.
यह भी पढ़ेंः पार्टी कार्यालय उद्घाटन के बहाने भाजपा प्रत्याशी ने दिखाई ताकत, हेमंत सोरेन पर भी कसा तंज
यह भी पढ़ेंः इंडिया ब्लॉक के दो दलों की फ्रेंडली फाइट में बाबूलाल मरांडी को मिलेगा लाभ? पढ़ें रिपोर्ट
यह भी पढ़ेंः चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का डैमेज कंट्रोल की कोशिश, रविंद्र राय बने भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष