उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइकों में सीधी भिड़ंत, पिता पुत्र समेत तीन की मौके पर ही मौत - फतेहपुर पिता पुत्र तीन मौत

जिले में हुए एक हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 10:38 PM IST

फतेहपुर :जिले में हुए एक हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

हादसा गाजीपुर थाना क्षेत्र के करसवा गांव के निकट हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर कस्बा निवासी रामशरन अपने पुत्र जितेंद्र के साथ सोमवार को दतौली से बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी बीच करसवा गांव के निकट सामने से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार रामशरन, उसके बेटे जितेंद्र और बहुवा कस्बा निवासी रोहित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य बाइक सवार आशु ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आशु ठाकुर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया, वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घटना के बारे में गाजीपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर तत्काल पहुंची. पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details