गया: बिहार की राजनीति में यात्रा का दौरा चल रहा है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू हो गई है. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की वक्फ कब्रिस्तान अधिकार यात्रा प्रस्तावित है. भाकपा माले की 'बदलो बिहार न्याय यात्रा' चल रही है. शुक्रवार 16 अक्टूबर को 'बदलो बिहार न्याय यात्रा' गया पहुंची. इस यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले के महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य कर रहे हैं.
शराब माफिया को मिल रहा संरक्षणः पदयात्रा के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार शराब तस्करों पर लगाम लगाने में असफल रही है. बार बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. जहरीली शराब पीने से मौत होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. दीपंकर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि बिना राजनीतिक संरक्षण के शराब माफिया काम नहीं कर सकते.
"नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि शराबबंदी लागू है, लेकिन हम देख रहे हैं कि लगातार जहरीली शराब कांड में गरीबों की मौत हो रही है. इसका साफ मतलब है कि शराब माफियाओं पर सरकार का नियंत्रण नहीं है. शराब का कोई माफिया जेल में नहीं गया, लेकिन शराब के नाम पर गरीब जरूर जेल गए. शराब नीति पूरी तरह से फेल हो चुकी है.जहरीली शराब गरीबों के जनसंहार का हथियार बन गया है."- दीपंकर भट्टाचार्य, महासचिव, सीपीआई (एमएल)
दंगा-फसाद करवाने निकले हैं गिरिराजः दीपंकर भट्टाचार्य ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बिहार में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर दंगे फसाद कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का काम आग लगाना होता है, वो अपने काम में लगे हैं लेकिन बिहार की जनता उनके बहकावे में आने वाले नहीं है. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि गिरिराज सिंह बिहार में आग लगाने के लिए यात्रा कर रहे हैं और हम लोग बिहार में इंसाफ की मांग के लिए चल रहे हैं.