बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में आग लगवाने के लिए यात्रा कर रहे हैं गिरिराज सिंह'- गया में बोले, दीपंकर भट्टाचार्य

भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य 'बदलो बिहार न्याय यात्रा' के तहत गया पहुंचे. गिरिराज सिंह पर दंगा-फसाद करवाने की तैयारी का आरोप लगाया.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

Dipankar Bhattacharya
दीपंकर भट्टाचार्य. (ETV Bharat)

गया: बिहार की राजनीति में यात्रा का दौरा चल रहा है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' शुरू हो गई है. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की वक्फ कब्रिस्तान अधिकार यात्रा प्रस्तावित है. भाकपा माले की 'बदलो बिहार न्याय यात्रा' चल रही है. शुक्रवार 16 अक्टूबर को 'बदलो बिहार न्याय यात्रा' गया पहुंची. इस यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले के महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य कर रहे हैं.

शराब माफिया को मिल रहा संरक्षणः पदयात्रा के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार शराब तस्करों पर लगाम लगाने में असफल रही है. बार बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. जहरीली शराब पीने से मौत होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. दीपंकर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि बिना राजनीतिक संरक्षण के शराब माफिया काम नहीं कर सकते.

दीपंकर भट्टाचार्य. (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि शराबबंदी लागू है, लेकिन हम देख रहे हैं कि लगातार जहरीली शराब कांड में गरीबों की मौत हो रही है. इसका साफ मतलब है कि शराब माफियाओं पर सरकार का नियंत्रण नहीं है. शराब का कोई माफिया जेल में नहीं गया, लेकिन शराब के नाम पर गरीब जरूर जेल गए. शराब नीति पूरी तरह से फेल हो चुकी है.जहरीली शराब गरीबों के जनसंहार का हथियार बन गया है."- दीपंकर भट्टाचार्य, महासचिव, सीपीआई (एमएल)

दंगा-फसाद करवाने निकले हैं गिरिराजः दीपंकर भट्टाचार्य ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बिहार में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर दंगे फसाद कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का काम आग लगाना होता है, वो अपने काम में लगे हैं लेकिन बिहार की जनता उनके बहकावे में आने वाले नहीं है. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि गिरिराज सिंह बिहार में आग लगाने के लिए यात्रा कर रहे हैं और हम लोग बिहार में इंसाफ की मांग के लिए चल रहे हैं.

उपचुनाव में महागठबंधन की होगी जीतः बिहार के चार विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है. दीपंकर भट्टाचार्य ने दावा किया के चारों सीटों पर महागठबंधन की निश्चित रूप से जीत होगी. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि 2024 में जनादेश की जो दिशा थी उसको लोगों ने छीन लिया. भले ही नरेंद्र मोदी की सत्ता बच गई, लेकिन बिहार के लोगों को जो उपचुनाव का मौका मिला है वो डबल इंजन के खिलाफ जनादेश देंगे.

दीपंकर भट्टाचार्य. (ETV Bharat)

बिहार के लोगों के लिए पदयात्राःदीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लगभग दो दशक से बिहार पर भाजपा-जदयू की सरकार शासन कर रही है. सरकार ने अपनी ही सर्वेक्षण में पाए गए 6 हजार से कम मासिक आमदनी वाले 94 लाख से अधिक अत्यंत गरीब परिवारों को लघु उद्यमी योजना के तहत किस्तों में दो लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की थी, वह अब तक पूरा नहीं किया गया. जमीन सर्वे के कारण गरीब, दलित और महादलित बेदखल हो रहे हैं. स्मार्ट मीटर से लोग बेहाल हैं.

क्या है 'बदलो बिहार न्याय यात्रा': भाकपा माले की 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मगध डिवीजन के क्षेत्र में 'बदलो बिहार न्याय यात्रा' चल रही है. यह यात्रा नवादा से शुरू हुई थी. अरवल में यात्रा का समापन होगा. यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य कर रहे हैं. 27 अक्टूबर को पटना में 'बदलो बिहार न्याय सम्मेलन' होगा. बताया जा रहा है कि पटना में सम्मेलन की तैयारी की जा रही है. बड़ी संख्या में लोगो के जुटने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ेंःजहरीली शराब से दहला बिहार, सिवान में सबसे ज्यादा मौतें, यह रहा सबूत..

इसे भी पढ़ेंः'मैं हिन्दुओं को जगाने आया हूं..' स्वाभिमान यात्रा में गिरिराज सिंह का राजद, कांग्रेस, जेडीयू और बीजेपी को निमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details