डिंडोरी।डिंडोरी जिले के सरकारी स्कूलो से पॉजिटिव तस्वीर निकलकर सामने आई है. सरकारी स्कूल के बच्चे सिर्फ NEET की परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए बल्कि उन्हें सफलता भी मिली है. उनके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है. ज्यादातर छात्र-छात्राएं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों में से हैं. जिन्होंने पहली ही बार में NEET की परीक्षा में सफलता हासिल की है.
अधिकांश गरीबी रेखा से नीचे वाले स्टूडेंट्स
डिंडोरी जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 26 स्टूडेंट्स ने जिले का नाम रोशन किया है. NEET में चयनित हुए अधिकांश छात्रों के पास परीक्षा फीस जमा करने की भी जुगाड़ नहीं थी, क्योंकि ज्यादातर छात्र गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार से आते हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले इनमे से ज्यादातर छात्रों को NEET के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी. ऐसे में कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देश पर जनजातीय विभाग के द्वारा छात्रों को पहले NEET की परीक्षा में शामिल होने के लिए मोटिवेट किया गया.
ALSO READ: |