मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी जिले में आदिवासी महिलाएं स्वरोजगार की राह पर, कलेक्ट्रेट परिसर में खोली रेवा कैंटीन - dindori update - DINDORI UPDATE

डिंडौरी जिले में आदिवासी महिलाएं अब स्वरोजगार की राह अपना रही है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधर रही है. कलेक्ट्रेट परिसर में आदिवासी महिलाओं ने रेवा कैंटीन खोली है.

Dindori tribal women
डिंडौरी आदिवासी महिलाएं स्वरोजगार की राह रप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 4:41 PM IST

डिंडौरी कलेक्ट्रेट परिसर में खोली रेवा कैंटीन

डिंडौरी।बैगा एवं गोंड आदिवासी बाहुल्य जिले डिंडौरी में अब महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. महिला सशक्तिकरण सिर्फ शहरी कामकाजी महिलाओं तक ही सीमित नहीं है. दूरदराज के गांवों में भी आदिवासी महिलाएं अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं. वे पढ़ी-लिखी हों अथवा न हों, महिलाएं अब किसी भी मायने में कम नहीं हैं. महिलाएं अपने हुनर के दम पर अपनी उपस्थिति समाज में दर्ज करवा रही हैं. कलेक्टर विकास मिश्रा भी महिलाओं को आगे लाने के लिए प्रयासरत हैं.

रेवा कैंटीन में टेस्टी व पौष्टिक भोजन मिलता है

कलेक्ट्रेट परिसर में तेजस्वनी समूह की आदिवासी महिलाओं द्वारा संचालित "रेवा केंटीन" में मिलेट्स उत्पादों से बने व्यंजन जैसे खीर ,खिचड़ी, भजिये, पराठे, इडली आदि लोगों को खूब पसंद कर रहे हैं. जिला प्रशासन के सहयोग से ये महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्ध बन रह हैं. तेजस्विनी स्व सहायता समूह की रजनी मंदे का कहना है कि रेवा कैंटीन में टेस्टी फूड मिलता है. अब काफी लोग यहां खाना खाने के लिए आने लगे हैं. इससे कई लोगों को रोजगार मिला है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आदिवासियों का श्रृंगार, अमीरों का फैशन बना टैटू, MP की गोदना प्रथा का क्या है 'स्वर्ग' से कनेक्शन

अनोखी परंपरा! बैगा महिलाओं के संघर्ष की कहानी, देह बन जाती है कैनवास

इंदौर में 5 सौ के नकली नोट बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट को खपाने के मामले में चार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के प्रतीक सेतु पर कुछ लोग नकली नोट की डिलीवरी देने के लिए आने वाले हैं. पुलिस ने सिद्दीकी, शाहरुख , सिराज और दिलीप को पकड़ा है. तीन आरोपी खरगोन के हैं, जबकि एक आरोपी सिराज खंडवा का रहने वाला है. आरोपियों के पास से 500 के तकरीबन 180 नोट पुलिस ने बरामद किए हैं. जिनकी कीमत 90000 रुपए के आसपास बताई जा रही है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details